IMS Noida में आईपीआर कार्यशाला का आयोजन, बौद्धिक संपदा अधिकार विषय पर हुई चर्चा

IMS Noida में आईपीआर कार्यशाला का आयोजन, बौद्धिक संपदा अधिकार विषय पर हुई चर्चा
X
शनिवार को सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में बौद्धिक संपदा अधिकार विषय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान बतौर वक्ता डॉ. सचिन गोयल ने अपने विचार प्रकट किए।

नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज आईएमएस नोएडा में कार्यशाला का आयोजन हुआ। शनिवार को सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बतौर वक्ता डॉ. सचिन गोयल ने अपने विचार प्रकट किए। वहीं कार्यक्रम के दौरान आईएमएस के सलाहकार डॉ. अजय कुमार गुप्ता के साथ संस्थान के सभी स्टाफ एवं फैकल्टी ने हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ें- आईएमएस लॉ कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन, मास्टरिंग एडवोकेसी एवं इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन विषय पर हुआ चर्चा

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए डॉ. अजय कुमार गुप्ता ने आईपीआर के महत्व, अनुसंधान एवं रचनात्मकता के ठोस आधार के रूप में बौद्धिक संपदा के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि बौद्धिक संपदा अधिकार से बौद्धिक सृजनशीलता को प्रोत्साहन मिलता है। जिससे शिक्षक एवं छात्रों को अपनी कल्पना एवं बौद्धिक सृजनता को मूर्त रूप देने में सहायता मिलती है। वहीं डॉ. जितिन गंभीर ने आईपीआर साक्षरता व जागरूकता को वर्तमान प्रतिस्पर्धा के युग में शिक्षक एवं छात्रों के लिए जरूरी बताया।

ये भी पढ़ें- IMS में एजाइल बिजनेस एनवायरमेंट पर कार्यशाला, निदेशिका ने की छात्रों के कुशल बनने की अपील

वहीं कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. सचिन गोयल ने आईपीआर के विभिन्न अधिनियम और नियमों का उल्लेख किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पेटेंट प्रक्रियाओं को दाखिल करने के विभिन्न अधिनियम और नियमों का भी उल्लेख किया।

ये भी पढ़ें- IMS Noida में ओपन माइक प्रतिस्पर्धा का आयोजन, छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

Tags

Next Story