ISP Nashik Recruitment 2022: जूनियर टेक्नीशियन के पद पर निकली नौकरी, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

ISP Nashik Jobs 2022: इंडियन सिक्योरिटी प्रेस नासिक ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों पर भर्ती के लिए जॉब नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। अगर आप इन पदों पर जॉब पाने के लिए अप्लाई करने के योग्य हैं और इच्छुक हैं तो जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 नवंबर 2022 निर्धारित की गई है। बता दें कि इन पद पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन मोड में उपलब्ध किए जा चुके है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ispnasik.spmcil.com पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 85 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
ISP Nashik Jobs 2022: योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। इस भर्ती प्रक्रिया में संबंधित पदों के अनुसार उम्मीदवारों से योग्यता मांगी गई है। इसलिए उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नोटिफिकेशन जरूर देख लें। ये भर्ती अभियान के माध्यम से जूनियर टेक्नीशियन के विभिन्न पद पर भर्ती की जाएगी।
ISP Nashik Jobs 2022: उम्र सीमा
अधिसूचना के अनुसार आवेदनकर्ताओं की न्यूनतम आयु 18 से 25 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र सीमा में अधिकतम छूट प्रदान की जाएगी।
ISP Nashik Jobs 2022: सिलेक्शन प्रोसेस
इन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। ऑनलाइन लिखित परीक्षा में अंग्रेजी भाषा, जनरल अवेयरनेस, अंग्रेजी भाषा, लॉजिकल रीजनिंग आदि विषयों से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। ऑनलाइन लिखित परीक्षा दिसंबर, 2022/जनवरी, 2023 में आयोजित हो सकती है।
ISP Nashik Jobs 2022: कितनी मिलेगी सैलरी
नोटिफिकेशन के अनुसार चयनित उम्मीदवारों को 18,780 से लेकर 67,390 रुपये तक की सैलरी मिल सकती है।
ISP Nashik Jobs 2022: आवेदन शुल्क
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को 600 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, पीडब्ल्यूडी/ एससी/एसटी/ एक्स -सर्विस मेन के उम्मीदवारों को 200 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS