ITBP Recruitment 2022: आईटीबीपी में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर निकली भर्ती, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

ITBP Recruitment 2022: सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार अवसर सामने आया है। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में भर्तियां निकाली गई हैं। आईटीबीपी ने हेड कांस्टेबल (ड्रेसर पशु चिकित्सा) के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती के जरिए कुल 40 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जाएंगी। उम्मीदवार ध्यान रखें कि इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली है, वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 नवंबर 2022 तय की गई है। आवेदनकर्ताओं को इस बात की सलाह दी जाती है कि इन पदों पर आवेदन से पूर्व एक बार आयोग की बार अधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें। उम्मीदवारों को इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी ऑफिशियल साइट recruitment.itbpolice.nic.in पर मिलेगी।
ITBP Recruitment 2022: योग्यता
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास कोई समकक्ष डिग्री सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। साथ ही नियमित पैरा पशु चिकित्सा पाठ्यक्रम या डिप्लोमा सर्टिफिकेट चाहिए।
ITBP Recruitment 2022: आयु सीमा
आईटीबीपी द्वारा इन पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए।
ITBP Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया
इस भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), और डिटेल्स मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
ITBP Recruitment 2022: कैसे करना है आवेदन
उम्मीदवार ध्यान दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के लिए केवल ऑनलाइन मोड से ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। ऑफलाइन माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों के आवेदन सही पाएंगे जाएंगे केवल उन्हें के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS