राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, जानें पूरा विवरण

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, जानें पूरा विवरण
X
हरियाणा राज्य के झज्जर जिले के आईटीआई संस्थान बहादुरगढ़ में एक बार फिर से दाखिला प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। शनिवार 13 फरवरी से शुरू होने जा रही यह प्रक्रिया आगामी 15 फरवरी तक जारी रहेगी। विद्यार्थियों को संस्थान स्तर पर ऑन दी स्पॉट दाखिला दिया जाएगा।

हरियाणा राज्य के झज्जर जिले के आईटीआई संस्थान बहादुरगढ़ में एक बार फिर से दाखिला प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। शनिवार 13 फरवरी से शुरू होने जा रही यह प्रक्रिया आगामी 15 फरवरी तक जारी रहेगी। विद्यार्थियों को संस्थान स्तर पर ऑन दी स्पॉट दाखिला दिया जाएगा। दरअसल कोरोना के कारण दाखिला प्रक्रिया काफी देरी से शुरू हुई थी।

निर्धारित चरणों के अलावा बार-बार आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई। इस तरह से पिछला पूरा साल ऐसे ही बीत गया। इसके बावजूद भी अधिकांश संस्थानों में सीटें खाली रह गईं। बहादुरगढ़ आईटीआई में भी काफी सीटें रिक्त हैं। हालांकि आईटीआई में पढ़ाई चालू हो चुकी है लेकिन अब कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने नए आदेश जारी किए हैं।

इन आदेशों के तहत जिन जिन संस्थानों में सीटें खाली हैं वहां फिर से दाखिला प्रक्रिया चालू होगी। प्रक्रिया 13 फरवरी से शुरू होकर 15 तारीख की दोपहर तक जारी रहेगी। आईटीआई बहादुरगढ़ की प्रिंसिपल गीता आर सिंह ने बताया कि आईटीआई में पढ़ने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए यह अच्छा अवसर है।

विभाग के आदेशों पर ऑन दी स्पॉट दाखिले की प्रक्रिया शनिवार सुबह चालू हो जाएगी। नए व पुराने आवेदनों की संयुक्त मेरिट के आधार पर दाखिला किया जाएगा। इसमें किसी तरह का आरक्षण लागू नहीं होगा।

Tags

Next Story