Jammu Kashmir: भारतीय सेना की अनूठी पहल, छात्राओं को दी जाएगी कंप्यूटर शिक्षा

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में कंप्यूटर शिक्षा से वंचित छात्राओं के लिए भारतीय सेना ने नई पहल की है। इन छात्राओं के लिए सेना द्वारा एक साल का कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स (Computer Application Course) शुरू किया गया है। इस कंप्यूटर एजुकेशन अभियान के तहत जम्मू-कश्मीर से 20 लड़कियों का चयन भी किया गया है। इस बात की पुष्टि मंगलवार को भारतीय सेना के अधिकारी द्वारा की गई है। इस अधिकारी ने कहा कि यह परियोजना एक पैकेज है, जिसमें विभिन्न कंप्यूटर कौशल और विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम, एमएस ऑफिस और इंटरनेट सहित बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान शामिल है। इस अभियान की शुरुआत सरकारी कौशल भारत और डिजिटल इंडिया अभियान के अनुरूप की गई है।
सैन्य अधिकारी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से साल भर चलने वाले 'कंप्यूटर एप्लीकेशन में एडवांस डिप्लोमा' पाठ्यक्रम में भाग लेने वाली छात्राओं को कंप्यूटर की प्रैक्टिकल (Practical) और थियोरेटिकल (theoretical) दोनों ही तरह से पढ़ाया जाएगा। सभी सफल छात्राओं को 'एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन' (Advance Diploma In Computer) का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
लड़कियों को आत्मनिर्भर बनने के खुले दरवाजे
सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट बनिहाल जहीर अब्बास भट, जिन्होंने सेना के अधिकारियों के साथ मिलकर ट्रेनियों से बातचीत करने के बाद सेना के प्रयासों की सराहना की और कहा कि कंप्यूटर शिक्षा लड़कियों को आत्मनिर्भर बनने के रास्ते खोलेगी। भट ने कहा, "इस कोर्स के पूरा होने से छात्रों के लिए उच्च शिक्षा के साथ-साथ नौकरियों के अवसर खुलेंगे।"
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS