JEE Advanced 2019: आज जारी होंगे एडमिट कार्ड, 10 बजे से वेबसाइट jeeadv.ac.in पर होंगे उपलब्ध

JEE Advanced Admit card 2019: आईआईटी (IIT) में एडमिशन के लिए होने वाली जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) परीक्षा के एडमिट कार्ड आज यानी 20 मई 2019 को जारी किए जाएंगे। जेईई एडवांस्ड एमडिट कार्ड 2019 (JEE Advanced Admit card 2019) ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर सुबह 10 बजे से उपलब्ध होंगे। जेईई एडवांस्ड 2019 (JEE Advanced 2019) परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर 27 मई तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर कर सकते हैं। जेईई एडवांस्ड परीक्षा (JEE Advanced Exam) का आयोजन 27 मई 2019 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
आपको बता दें कि जेईई एडवांस्ड 2019 परीक्षा का आयोजन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (IIT) रुड़की द्वारा किया जाएगा। इस बार जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए 1.73 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है।
जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में दिक्कत होने पर उम्मीदवार जोनल कॉर्डिनेटिंग आईआईटी जेईई (एडवांस्ड) के चेयरमैन से संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर आएं, बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में नहीं बैठने दिया जाएगा।
जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड 2019 (JEE Advanced Admit card 2019) ऐसे डाउनलोड करें
चरण 1 - सबसे पहले उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
चरण 2 - होमपेज पर JEE Advanced Admit card 2019 के लिंक पर क्लिक करें.
चरण 3 - इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से लॉगिन करें।
चरण 4 - आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन खुल जाएगा, उसे डाउनलोड कर लें।
इस साल जेईई मेन परीक्षा में 11.47 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था जिनमें से 2.45 उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड के लिए सफल हुए थे, लेकिन इस बार केवल 1.73 लाख उम्मीदवारों ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया। पिछले साल की बात करें तो पिछले साल 2.31 लाख उम्मीदवारों ने जेईई मेन पास किया था, जिनमें से 1.65 लाख उम्मीदवारों ने जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन किया।
आपको बता दें कि जेईई-मेन परीक्षा के माध्यम से देशभर के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन मिलाता है, जबकि जेईई एडवांस्ड के माध्यम से आईआईटी में एडमिशन मिलता है। जेईई एडवांस्ड में शामिल होने वाले छात्रों को जेईई मेन पास करना जरूरी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS