JEE Advanced 2021: जेईई एडवांस्ड परीक्षा की तारीख हुई घोषित, 3 जुलाई को होगा एग्जाम

JEE Advanced 2021: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को घोषणा की कि जेईई एडवांस परीक्षा इस साल 3 जुलाई को आयोजित की जाएगी। जेईई एडवांस 2021 परीक्षा आईआईटी खड़गपुर द्वारा आयोजित की जाएगी। मंत्री ने आगे घोषणा की कि छात्रों की सुविधा के लिए कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा के लिए 75 प्रतिशत अंकों की पात्रता मानदंड को समाप्त कर दिया गया है।
नियम के अनुसार छात्रों को जेईई एडवांस परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए हर साल जेईई मेन क्लियर करना होता है लेकिन महामारी के कारण जिन छात्रों ने जेईई मेन 2020 को क्लीयर किया था, लेकिन जेईई एडवांस्ड 2020 के लिए उपस्थित नहीं हुए थे, उन्हें जेईई एडवांस 2021 के लिए उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी।
Announcing the eligibility criteria for admission in #IITs & the date of #JEE Advanced. @SanjayDhotreMP @EduMinOfIndia @mygovindia @PIB_India @MIB_India @DDNewslive https://t.co/Pkuc1kbTuQ
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) January 7, 2021
इससे पहले शिक्षा मंत्री ने घोषणा की थी कि इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए जेईई-मेन्स परीक्षा 2021 से शुरू होने वाले वर्ष में चार बार आयोजित की जाएगी ताकि छात्रों को सुविधा प्रदान की जा सके और उनके स्कोर में सुधार करने का मौका दिया जा सके। परीक्षा का पहला संस्करण 23 से 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा, इसके बाद मार्च, अप्रैल और मई में राउंड होंगे। मंत्री ने कहा कि पहली बार 13 भाषाओं में परीक्षा आयोजित की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS