JEE Advanced 2022: जेईई एडवांस के लिए 1.6 लाख उम्मीदवारों के किया आवेदन, जानिए डिटेल्स

JEE Advanced 2022: जेईई एडवांस के लिए 1.6 लाख उम्मीदवारों के किया आवेदन, जानिए डिटेल्स
X
JEE Advanced 2022: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन पास करने वाले 2.6 लाख उम्मीदवारों में से 50 विदेशी नागरिकों सहित कुल 1.6 लाख छात्रों ने जेईई (एडवांस्ड) 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।

JEE Advanced 2022: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE ) मेन पास करने वाले 2.6 लाख उम्मीदवारों में से 50 विदेशी नागरिकों सहित कुल 1.6 लाख छात्रों ने जेईई (Advanced) 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जो पूरे भारत में 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में प्रवेश का निर्धारण करेगा।

जेईई 2022 कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि गुरुवार को प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। कंप्यूटर आधारित परीक्षा 28 अगस्त को पूरे भारत के 226 शहरों में 600 केंद्रों पर आयोजित होने जा रही है। भारत के बाहर कोई परीक्षा केंद्र नहीं है। जिन छात्रों ने फॉर्म भर दिया है, लेकिन अभी तक परीक्षा शुल्क का भुगतान पूरा नहीं किया है, उनके पास प्रक्रिया पूरी करने के लिए 12 अगस्त तक का समय होगा। एडमिट कार्ड 23 अगस्त से जारी किए जाएंगे।

पिछले साल, जेईई (मेन) पास करने वाले 2.6 लाख उम्मीदवारों में से 1.5 लाख ने जेईई (एडवांस्ड) के लिए पंजीकरण कराया था। जबकि 2020 में जेईई (मेन) क्लियर करने वाले 2.5 लाख उम्मीदवारों में से 1.6 लाख ने जेईई (एडवांस्ड) के लिए पंजीकरण कराया था। दोनों वर्षों में केवल 1.5 लाख छात्र ही परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। सभी 23 आईआईटी सहित 16,232 सीटें उपलब्ध हैं, जो 2019 से काफी अधिक है। इस वृद्धि में महिलाओं के लिए 1,583 अतिरिक्त सीटें शामिल हैं।

Tags

Next Story