JEE Advanced 2022: जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन 7 अगस्त से होंगे शुरू, जानिए कब होगा एग्जाम

JEE Advanced 2022: संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस 2022 (JEE Advanced 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होगी और जेईई एडवांस 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 11 अगस्त है। शुल्क भुगतान जमा करने की अंतिम तिथि 12 अगस्त है। उम्मीदवार jeeadv.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आईआईटी जेईई एडवांस 2022 की परीक्षा 28 अगस्त को होगी और आईआईटी जेईई एडवांस के लिए एडमिट कार्ड 23 अगस्त को जारी किया जाएगा। जेईई (Advanced) 2022 वेबसाइट पर उम्मीदवारों की प्रतिक्रियाओं की प्रति 1 सितंबर को उपलब्ध होगी। जेईई एडवांस प्रोविजन आंसर की 3 सितंबर को उपलब्ध होगी। जेईई एडवांस का रिजल्ट 11 सितंबर को होगा।
उम्मीदवारों को बीई या बीटेक में टॉप 2,50,000 उम्मीदवारों में से होना चाहिए। जेईई (मुख्य) 2022 पेपर का कार्यक्रम (सभी श्रेणियां संयुक्त)। विभिन्न श्रेणियों के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का प्रतिशत इस प्रकार है। जनरल-ईडब्ल्यूएस के लिए 10%, ओबीसी-एनसीएल के लिए 27%, एससी के लिए 15%, एसटी के लिए 7.5 प्रतिशत और शेष 40.5 प्रतिशत सभी के लिए खुला है। पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार इन पांच क्षेत्रों में से प्रत्येक में 5% क्षैतिज आरक्षित के लिए पात्र हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS