JEE Advanced Answer Sheet 2019: जेईई एडवांस परीक्षा की आंसर शीट आज होगा जारी, jeeadv.ac.in से करें चेक

JEE Advanced Answer Sheet 2019: जेईई एडवांस परीक्षा की आंसर शीट आज होगा जारी, jeeadv.ac.in से करें चेक
X
JEE Advanced Answer Sheet 2019: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की द्वारा ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) एडवांस 2019 की आंसर शीट आज यानी 29 मई 2019 को जारी की जा सकती है।

JEE Advanced Answer Sheet 2019: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की द्वारा ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) एडवांस 2019 की आंसर शीट (JEE Advanced Answer Sheet) आज यानी 29 मई 2019 को जारी की जा सकती है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र जेईई एडवांस आंसर शीट 2019 जारी (JEE Advanced Answer Sheet 2019) होने के बाद विभाग की विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर जाकर जेईई एडवांस 2019 आंसर शीट (JEE Advanced 2019 Answer Sheet) चेक कर सकेंगे।

जेईई एडवांस 2019 परीक्षा आंसर शीट 1 जून 2019 तक विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर उपलब्ध रहेगी। इसके बाद उसे हटा दिया जाएगा। जेईई एडवांस आंसर शीट 2019 पर उम्मीदवार अपनी आपत्ति करा सकते हैं। जो उम्मीदवार जेईई एडवांस आंसर शीट के उत्तरों पर आपत्ति दर्ज करना चाहते है उन उम्मीदवारों को उस उत्तर का सवाल का साक्ष्य देना होगा, बिना साक्ष्य के आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।


इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), रुड़की ने जेईई एडवांस 2019 परीक्षा का आयोजन 27 मई (सोमवार) को देश के विभिन्न शहरों में किया था। इस परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया था। इस परीक्षा में देशभर से लाखों छात्र उपस्थित हुए थे।

आपको बता दें कि जेईई एडवांस 2019 का रिजल्ट 14 जून 2019 को घोषित किया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को जेईई एडवांस रिजल्ट की जानकारी उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी।


जेईई एडवांस आंसर शीट 2019 (JEE Advanced Answer Sheet 2019) ऐसे करें चेक

चरण 1. सबसे पहले उम्मीदवार जेईई एडवांस की वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।

चरण 2. इसके बाद होमपेज पर दिए हुए "JEE Advanced answer sheet 2019" लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3. इसके बाद उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डीओबी भरकर संबिट बटन पर क्लिक करें।

चरण 4. अंत में जेईई एडवांस 2019 आंसर शीट स्क्रीन पर खुल जाएगी, उसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story