JEE Advanced 2022 Result: कल जारी होगा JEE Advanced का रिजल्ट, यहां करें चेक, जानें कितना होगा Cut off

JEE Advanced 2022 Result: कल जारी होगा JEE Advanced का रिजल्ट, यहां करें चेक, जानें कितना होगा Cut off
X
जेईई एडवांस(jee advance) की परीक्षा(exam) देने वाले छात्र दिल थाम कर बैठिये क्योकि कल यानि 11 सितंबर को परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने वाला है. हांलाकि रिजल्ट ऑउट होने की कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई तो बेहतर होगा अगर आप अपनी निगाहे साइट पर बना कर रखे.

जेईई एडवांस(jee advance) की परीक्षा(exam) देने वाले छात्र दिल थाम कर बैठिये क्योकि कल यानि 11 सितंबर को परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने वाला है. हांलाकि रिजल्ट आउट होने की कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई तो बेहतर होगा अगर आप अपनी निगाहे साइट पर बना कर रखे. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो JEE Advance 2022 की ऑफिशियल वेबसाइट- jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है. इस परीक्षा को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (IIT Bombay) की ओर से आयोजित की गई थी. इसलिए रिजल्ट की घोषणा भी IIT Bombay की ओर से होगी.

देश भर में जेईई एडवांस की यह परीक्षा 28 अगस्त 2022 को आयोजित की गई थी. जिसका परिणाम आज आना है.

JEE Advanced 2022 Result: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

रिजल्ट चेक करने कें लिए सबसे पहले JEE Advance 2022 की ऑफिशियल वेबसाइट- jeeadv.ac.in पर जाए.

• वेबसाइट की होम पेज पर "Notifications" के लिंक पर क्लिक करें.

• इसके बाद JEE Advanced 2022 के रिजल्ट की लिंक एक्टिव हो जाएगी.

• रिजल्ट के लिंक पर जाने के बाद अपना Application Number और डेट ऑफ बर्थ डाले.

• पेज लॉगइन होते ही अपना रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा.

• रिजल्ट चेक करने के बाद उसका प्रिंट जरूर ले लें.

JEE Advanced काउंसलिंग की तारीख

जेईई एडवांस एग्जाम देने वाले छात्रों के लिए यह जरूरी है कि किसी भी ताजा अपडेट के लिए कैंडिडेट्स के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें. जेईई एडवांस 2022 में रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को JOSSA काउंसिलिंग में शामिल होना होगा. यह 12 सितंबर से शुरू होगी. इसके लिए अलग से नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी जाएगी.

Tags

Next Story