JEE Main 2 Answer Key 2019: जेईई मेन्स 2 परीक्षा की आंसर की हुई जारी, jeemain.nic.in से करें चेक

JEE Main 2 Answer Key 2019: जेईई मेन्स 2 परीक्षा की आंसर की हुई जारी, jeemain.nic.in से करें चेक
X
JEE Main 2 Answer Key 2019 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन्स -2 की आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी। उम्मीदवार 16 अप्रैल 2019 तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

JEE Main 2 Answer Key 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन्स -2 की आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट www.jeemain.nic.in पर जारी कर दी। जेईई मेन्स परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार एनटीए जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट www.jeemain.nic.in पर जाकर जेईई मेन्स 2 आंसर की 2019 चेक कर सकते है।

एनटीए ने जेईई मेंस एग्जाम 7, 8, 9, 10 और 12 अप्रैल 2019 को देशभर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों आयोजित किया गया था। इस बार जेईई मेन्स परीक्षा में 9,58,619 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। एनटीए ने इस बार यह परीक्षा पूरी तरह से ऑनलाइन आयोजित कराई थी।

इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार जेईई मेन्स 2 आंसर की 2019 पर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए दो दिन मिलेंगे। जेईई परीक्षा विशेषज्ञ वैभव राय ने बताया कि जेईई मेन्स 2 आंसर की पर उम्मीदवार एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 16 अप्रैल को रात 11.50 बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि जेईई मेंस 2 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को प्रश्नों के उत्तरों पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए फीस का भुगतान करना है। उम्मीदवार को प्रत्येक आपत्ति का 1 हजार रुपए फीस के हिसाब से देना होगा। यह फीस रिफंडेबिल नहीं होगी। लेकिन अगर उम्मीदवार की आपत्ति सही पाई जाती हैं तो फीस वापस की जाएगी।

आपको बता दें कि एनटीए ने छात्रों की सुविधा के लिए जेईई मेन्स परीक्षा का आयोजन भी दो बार किया है। एनटीए ने परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए 30 अप्रैल तक का समय लिया है। लेकिन, जेईई मेन्स-1 की तरह इस बार भी जेईई मेन्स-2 के नतीजे समय से पहले घोषित होने की उम्मीद की जा रही है।

जेईई मेन्स 2 आंसर की 2019 (JEE Main 2 Answer Key 2019) ऐसे करें चेक

सबसे पहले एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट www.jeemain.nic.in पर जाएं।

इसके बाद Display Question Papers and Responses लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरटी पिन दर्ज करें।

अंत में जेईई मेन्स आंसर की स्क्रीन पर खुल जाएगी, उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story