जेईई-नीट के परीक्षा केंद्रों में कर सकते हैं बदलाव, करेक्शन विंडो खुली

जेईई-नीट के परीक्षा केंद्रों में कर सकते हैं बदलाव, करेक्शन विंडो खुली
X
जेईई मेन और नीट को सितंबर तक के लिए टाल दिया गया है। इसीके साथ उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फॉर्म की विंडो खोल दी गई है, इसके जरिए परीक्षा केंद्र में बदलाव कर सकते हैं।

जेईई मेन और नीट को सितंबर तक के लिए टाल दिया गया है। इसीके साथ उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फॉर्म की विंडो खोल दी गई है, इसके जरिए परीक्षा केंद्र में बदलाव कर सकते हैं। ये प्रक्रिया 4 जुलाई से 15 जुलाई तक चलेगी। परीक्षा केंद्र में बदलाव करने के लिए ntaneet.nic.in और jeemain.nta.nic.in पर जा सकते हैं। इसके अलावा, एनटीए द्वारा आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि जेईई मेन और नीट दोनों के लिए एडमिट कार्ड 15 दिन पहले जारी किए जाएंगे। इस साल दोनों परीक्षा में कुल 30 लाख से अधिक छात्र शामिल हो रहे हैं।

इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने मर्ज की परीक्षाएं

इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने मई 2020 एग्जाम की परीक्षा रद्द करने और उसे नवंबर 2020 के साथ विलय करने का फैसला किया है। यह जानकारी आईसीएआई की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी आधिकारिक घोषणा में दी गई है। मई 2020 के लिए जो छात्र आवेदन कर चुके हैं, उनको नवंबर में आवेदन करते समय ग्रुप और एग्जाम सेंटर बदलने की छूट मिलेगी। आईसीएआई की ओर से से जारी किए गए नाेटिस में कहा गया है कि छात्रों के हितों की रक्षा और उनके कल्याण को देखते हुए संस्थान ने मई एग्जाम को रद्द करने और नवंबर एग्जाम्स के साथ मई के अटेम्प्ट को मर्ज करने का फैसला लिया है। छात्रों को नवंबर में आवेदन करते समय फिर से फीस नहीं देनी होगी। इससे पहले आईसीएआई की ओर से कहा गया था कि अगर 29 जुलाई से शुरू हो रही परीक्षा एक भी छात्र देना चाहे तो संस्थान परीक्षा के आयोजन को लेकर प्रतिबद्ध है।

Tags

Next Story