JEE Main 2020 : जेईई मेन 2020 नोटिफिकेशन इस दिन होगा जारी, 2 सितंबर से करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

JEE Main 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) द्वारा अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर कॉलेजों में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) 2020 का नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा। एनटीए (NTA) के महानिदेशक विनीत जोशी ने बताया है कि जेईई मेन 2019 नोटिफिकेशन (JEE Main 2020 Notification) अगले सप्ताह में घोषित किया जाएगा और जेईई मेन 2019 (JEE Main 2020) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) प्रक्रिया 2 सितंबर 2019 से शुरू होगी।
जेईई मेन परीक्षा (JEE Main Exam) में कुछ बदलाव किए गए हैं। भारत में एनआईटी (NIT), आईआईआईटी (IIIT) और अन्य सरकारी वित्त पोषित इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन पाने वाले विदेशी उम्मीदवारों को जेईई मेन परीक्षा पास करना जरूरी है। पिछले साल जेईई मेन परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया गया था। पहला सत्र जनवरी में और दूसरा अप्रैल में आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवार jeemain.nic.in या nta.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक पिछले साल जेईई मेन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 1 सिंतबर 2019 से शुरू हुए थे। जेईई मेन परीक्षा 2020 (JEE Main Exam 2020) के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या इस बार करीब 10 लाख हो सकती है। साल 2019 जनवरी में जेईई मेन (JEE Main) के लिए कुल 9 लाख 29 हजार 198 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था।
जेईई मेन 2020 वे उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जिन्होनें किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड 12वीं में 75 फीसदी अंक या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हो और वहीं एसटीसी और एससी वर्ग के उम्मीदवारों को 12वीं में 65 फीसदी अंक होने चाहिए।
जेईई मेन 2020: परीक्षा पैटर्न
जेईई मेन परीक्षा का आयोजन इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर के एडमिशन के लिए किया जाता है। इंजीनियरिंग की परीक्षा में तीन सेक्शन (रसायन विज्ञान, गणित और भौतिकी) जबकि आर्किटेक्चर की परीक्षा को दो सेक्शन (गणित और ड्राइंग) के होंगे। एक भाग गणित के साथ एक कंप्यूटर-आधारित परीक्षा होगी। इंजीनियरिंग परीक्षा में कुल 360 अकं के 90 पूछे जाएंगे। हर सवाल 4 अंक का होगा। जेईई मेन 2020 में नेगिटिव मार्किंग की जाएगी। एक गलत उत्तर का एक अंक काटा जाएगा।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बताया है कि जनवरी और अप्रैल दोनों जेईई मेन 2020 परीक्षा आयोजित करने के बाद, एक कॉन्सुलेट रैंक लिस्ट जारी की जाएगी। इस बीच, पर्सेंटाइल स्कोर बनाने वाली अलग-अलग लिस्ट जारी की जाएगी। रैंकिंग 1 से 2,45,000 में शामिल होने वाले उम्मीदवारो को जेईई एडवांस के आवेदन करने के लिए पात्र माना जाएगा। इसके माध्यम से आईआईटी में एडमिशन मिलेगा। डीएएसए (DASA) की रैंक लिस्ट अलग से जारी की जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS