JEE Main 2020: जेईई मेन 2020 रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आज से करें सुधार, लिंक हुआ एक्टिव

JEE Main 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main) 2020 के रजिस्ट्रेशन में बदलाव करने के लिए ऑनलाइन सुधार लिंक आज से शुरू हो गया है। जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन जनवरी 2020 (JEE Main january 2020) के लिेए आवेदन फॉर्म भरते समय गलतियां की हैं, वे संबंधित बदलाव कर सकते हैं। जेईई मेन 2020 (JEE Main 2020) आवेदन सुधार लिंक 20 अक्टूबर तक चालू रहेगा। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in के माध्यम से परिवर्तन कर सकते हैं।
जारी नोटफिकेशन के मुताबिक जनवरी जेईई मेन 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले सभी उम्मीदवारों को बताया जाता है कि कि उनके डेटा (जहां भी आवश्यक हो) में सुधार की सुविधा 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर चालू हो जाएगी।
JEE Main 2020 Registration Correction Notification PDF
जेईई मेन जनवरी 2020 परीक्षा के लिए सभी रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट पर जाएं और अपने विवरण को सत्यापित करें। उन्हें आगे अपने विशेष आवेदन में, जहां भी गलत या अधूरा है, उनके विवरण में सुधार करने की सलाह दी जाती है।
उम्मीदवारों को अतिरिक्त आवेदन फीस का भुगतान करके सुधार प्रक्रिया के लिए आवेदन करना होगा। उम्मीदवारों को सुधार करने की अनुमति है 20 अक्टूबर तक दी जाएगी। इसके बाद किसी भी परिस्थिति में, किसी भी परिस्थिति में एनटीए द्वारा कोई सुधार नहीं किया जाएगा।
उम्मीदवारों द्वारा अतिरिक्त फीस भुगतान क्रेडिट, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई और PAYTM के माध्यम से 14 अक्टूबर 2019 से 20 अक्टूबर 2019 (रात 11:50 बजे) तक ऑनलाइन सुधार के दौरान भुगतान किया जाएगा।
कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में कम से कम 75 प्रतिशत या बोर्ड के शीर्ष 20 प्रतिशत के बीच के स्थान के लिए जेईई मेन के लिए पात्र होना आवश्यक है। एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह 65 फीसदी कर दिया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS