JEE Main 2021: केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ने जेईई मेन्स 2021 परीक्षा का शेड्यूल किया घोषित, 23 फरवरी से होंगे एग्जाम

JEE Main 2021: केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने बुधवार को जेईई मेन्स 2021 परीक्षा के लिए शेड्यूल की घोषणा कर दी है। मंत्री के अनुसार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 23 फरवरी से 26 फरवरी 2021 तक जेईई मेन्स 2021 परीक्षा आयोजित करेगी।
एनटीए जेईई मेन 2021 परीक्षा फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई 2021 में आयोजित करेगा। पोखरियाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि हमने जेईई (मेन्स) के संबंध में आपके सुझावों की जांच की है और उसी के आधार पर मैं परीक्षा के शेड्यूल की घोषणा कर रहा हूं।
We have examined your suggestions regarding JEE (Mains) and on the basis of the same, I am announcing the schedule of the exam. @SanjayDhotreMP @EduMinOfIndia @PIB_India @MIB_India @DDNewslive @mygovindia https://t.co/yKUwnQRXlw
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) December 16, 2020
इससे पहले 10 दिसंबर को एक लाइव सत्र के दौरान कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा आयोजित करने की तारीखों के बारे में शिक्षा मंत्री ने कहा था कि हितधारकों के साथ परामर्श प्रगति पर है और जल्द ही हितधारकों से प्रतिक्रिया के आधार पर शेड्यूल की घोषणा की जाएगी।
जेईई मेन 2021: ऐसे करें आवदेन
चरण 1. एनटीए जेईई आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाएं।
चरण 2 होम पेज पर दिख रहे 'जेईई मेन अप्रैल 2021 के लिए आवेदन करें' बटन पर क्लिक करें
चरण 3. यदि आप एक पंजीकृत उपयोगकर्ता हैं तो 'आवेदन करने के लिए लॉगिन' पर क्लिक करें। यदि आप एक नए उपयोगकर्ता हैं, तो आपको खुद को पंजीकृत करने की आवश्यकता है।
चरण 4. बाईं ओर स्थित 'फ्रेश यूजर' टैब में दिख रहे 'proceed to apply' लिंक पर क्लिक करें।
चरण 5. फॉर्म में पूछे गए आवश्यक विवरण भरें
चरण 6. छवियों को स्कैन और अपलोड करें
चरण 7. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें
चरण 8. भविष्य में संदर्भ के लिए आवेदन संख्या या पंजीकरण संख्या को अपने पास सुरक्षित रखें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS