JEE Main 2024: जेईई मेंस के आवेदन के लिए जल्द होगा नोटिफिकेशन जारी, जानें परीक्षा की डेट

JEE Main 2024: जेईई मेंस के आवेदन के लिए जल्द होगा नोटिफिकेशन जारी, जानें परीक्षा की डेट
X
JEE Main 2024: जेईई मेंस परीक्षा के लिए जल्द ही हो सकता है ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी। जिसके लिए आधिकारिक रूप से अभी कोई घोषणा नहीं की गई है। यहां जानें जेईई मेंस परीक्षा की डेट्स...

JEE Main 2024: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के फर्स्ट सेशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए पहला सेशन जनवरी और दूसरा सेशन अप्रैल में आयोजित किया जाता है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद विद्यार्थी जेईई के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एक्टिव लिंक के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकेंगे।

JEE Main के लिए कहां होगा नोटिफिकेशन जारी

खबरों की मानें तो संभावना यह जताई जा रही है कि दिसंबर 2023 में आवेदन फॉर्म जारी हो सकते हैं। आवेदन फॉर्म जारी होने के बाद ही विद्यार्थी ऑनलाइन वेबसाइट पर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। अभी फिलहाल इस आवेदन को लेकर कोई आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं दी गई है। विद्यार्थियों को बता दें कि समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहें। जेईई मेन रेजिस्ट्रेशन के लिए नोटिफिकेशन जारी होते ही वहां आवेदन फीस, योग्यता और अन्य डिटेल्स भी जारी कर दिया जाएगा, जिसे आप आधिकारिक नोटिस में देख सकेंगे।

JEE Main परीक्षा हो सकती है इस डेट को

पहला सेशन 24 जनवरी, 2024 से 1 फरवरी, 2024 तक आयोजित किया जा सकता है। दूसरा सेशन 1 अप्रैल, 2024 से लेकर 15 अप्रैल, 2024 तक आयोजित किया जा सकता है। वहीं शिक्षा मंत्रालय की ओर से हाल ही में कहा गया है कि जेईई एपेक्स बोर्ड की ओर से जेईई मेंस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि यह परीक्षा IIT, NIT और अन्य संस्थानों कि और से स्नातक इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित कि जाती है। जो परीक्षा हर साल दो सेशन में आयोजित होती है पर कुछ सालों से यह परीक्षा से यह परीक्षा कई सेशन में आयोजित की जा रही है। अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक करें।

Also Read: CBSE Class 9 and 11 Registration 2024: सीबीएसई ने एक बार फिर बढ़ाई रजिस्ट्रेशन डेट, जानें कहां करें आवेदन

Tags

Next Story