JEE Main Answer Key 2020: जेईई मेन परीक्षा की आंसर की हुई जारी, 10 सितंबर तक करें आपत्ति दर्ज

JEE Main Answer Key 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मुख्य परीक्षाओं की आंसर की जारी की है। प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए 8 लाख से अधिक छात्र आंसर की को वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने पेपर 1 और 2 दोनों के लिए आंसर की अलग-अलग जारी की है।
उम्मीदवार जेईई मेन आंसर की 2020 पर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। जिसके बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। आंसर की पर चुनौती दर्ज करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर सुबह 10 बजे तक है। उम्मीदवारों को प्रति आपत्ति 200 रुपये का भुगतान करना होगा। शुल्क गैर-वापसी योग्य है। प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान डेबिट / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।
जेईई मेन आंसर की 2020 डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक
कोविड-19 महामारी के बीच सितंबर को आयोजित होने वाली सप्ताह भर की जेईई मेन का समापन 6 सितंबर को हुआ था। एनटीए ने सोशल डिस्टेंसिंग के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए जेईई मेन के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्र में आवश्यक व्यवस्था की थी।
जेईई आंसर की पर आपत्ति उठाने की अंतिम तिथि 10 सितंबर है, छात्र उसी दिन या 11 सितंबर की शाम तक परिणाम की उम्मीद कर सकते हैं। परिणाम jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS