JEE Main 2020: जेईई मेन अप्रैल परीक्षा हुई स्थगित, जल्द जारी होगी नई तिथि

JEE Main 2020: जेईई मेन अप्रैल परीक्षा हुई स्थगित, जल्द जारी होगी नई तिथि
X
JEE Main 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अप्रैल 2020 में आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन 2020 को स्थगित कर दिया है।

JEE Main 2020: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन 2020 को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा स्थगित कर दिया गया है। आईआईटी और इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली जेईई मेन परीक्षा बुधवार को कोरोनावायरस को देखते हुए स्थगित कर दी गई।

एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा जेईई-मेन परीक्षा स्थगित कर दी गई है। नई तिथि का निर्धारण बोर्ड परीक्षाओं के कार्यक्रम और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुसार किया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई टकराव न हो। नटीए (जेईई) मेन 2020 परीक्षा पहले 5 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आयोजित होने वाली थी। पहला जेईई (मेन) 2020 जनवरी 2020 में आयोजित किया गया था जबकि दूसरा अप्रैल, 2020 में आयोजित किया जाएगा।


एनटीए के अनुसार, जेईई मेन पेपर 1 के लिए 9 लाख 21 हजार 261 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था। पेपर 2 (जनवरी सत्र) के लिए 1 लाख 38 हजार 409 उम्मीदवारों ने आवेदन किया। जेईई मेन एडमिट कार्ड भी जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।


जेईई मेन अप्रैल 2020 परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी कर दी गई है। जेईई मेन परीक्षा आयोजन पूरे देश भर में 233 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगाा। उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करते समय चार शहरों को चयन करना होगा। उम्मीदवारों को परीक्षा शहर की वरियता पहले चयन की दी जाती है लेकिन किसी कारण की वजह से यदि वह शहर नहीं मिलता है तो उम्मीदवारों को बचे तीन केंद्रों में से किसी एक को जेईई मेन 2020 परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा।

Tags

Next Story