JEE Main January 2020: जेईई मेन जनवरी बीआर्क और बी प्लानिंग का रिजल्ट हुआ घोषित, jeemain.nta.nic.in से करें चेक

JEE Main 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)ने बी प्लानिंग और बी आर्किटेक्चर के लिए जेईई मेन जनवरी 2020 के परिणाम जारी किए हैं। जेईई मेन जनवरी 2020 बी प्लानिंग और बीआर्क रिजल्ट एनटीए जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध है। जेईई मेन पेपर 2 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
एनटीए ने जेईई मेन जनवरी 2020 का आयोजन 6 जनवरी 2020 से 9 जनवरी 2020 तक किया था जेईई मेन जनवरी 2020 बीआर्क परीक्षा के लिए कुल 112679 उपस्थित हुए हैं, जिसमें से 352 उम्मीदवार पीडब्ल्यूडी श्रेणी के थे और बी प्लानिंग परीक्षा में 44517 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। इनमें से 157 उम्मीदवार पीडब्ल्यूडी या पर्सन्स विद डिसेबिलिटी श्रेणी के थे।
एनटीए द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक बीआर्क और बी प्लानिंग की जेईई (मुख्य) परीक्षा 6 जनवरी 2020 से एनटीए द्वारा देश और विदेश के 230 शहरों में दो पालियों में आयोजित की गई थी। बीआर्क के लिए कुल 138410 और बी प्लानिंग के लिए 59003 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था। देश और विदेश में 345 परीक्षा केंद्र थे। इन केंद्रों पर 319 पर्यवेक्षक, 213 सिटी-कोऑर्डिनेटर, 19 क्षेत्रीय समन्वयक और 02 राष्ट्रीय समन्वयक को सुचारू और निष्पक्ष आचरण के लिए तैनात किया गया था।
जेईई मेन बीआर्क और बी प्लानिंग रिजल्ट 2020 ऐसे करें चेक
चरण 1. सबसे पहले उम्मीदवार एनटीए जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
चरण 2. वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे View Result/Score Card लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3. लिंक पर क्लिक करने पर आपको नए पेज पर भेज दिया जाएगा, उसमें उम्मीदवार अपना एप्लिकेशन नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन डालकर समबिट करें।
चरण 4. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, उसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट निकाल लें।
छात्र यह नोट कर सकते हैं कि वे जेईई मेन 2020 अप्रैल परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं। जेईई मेन 2020 अप्रैल के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद ही रैंकों की घोषणा की जाएगी। इसके अलावा, एनटीए ने वर्तमान में परीक्षा के लिए एनटीए स्कोर जारी किया है। छात्रों की समीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर फाइनल आंसर की भी उपलब्ध हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS