जेईई मेन और नीट की परीक्षा के लिए आज से अभ्यर्थी अपने परीक्षा केन्द्र में कर सकते हैं बदलाव

जेईई मेन और नीट की परीक्षा के लिए आज से अभ्यर्थी अपने परीक्षा केन्द्र में कर सकते हैं बदलाव
X
नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी ने जेईई मेन और नीट की परीक्षा के लिए अपनी वेबसाइट को आज खोल दिया है। कोरोना के चलते जेईई मेन और नीट की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। जो छात्र जेईई मेन और नीट की परीक्षा देगें वे अपना परीक्षा केन्द्र अपनी सुरक्षा के हिसाब से परिवर्तित करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी ने जेईई मेन और नीट की परीक्षा के परीक्षा केंद्र बदलाव के लिए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर लिंक शुरू कर दिया है। कोरोना के चलते जेईई मेन और नीट की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। जो छात्र जेईई मेन और नीट की परीक्षा देगें वे अपना परीक्षा केन्द्र अपनी सुरक्षा के हिसाब से बदलाव के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जो छात्र अपने परीक्षा केन्द्र में बदलाव करना चाहते हैं वे 4 जुलाई 2020 से 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। कोरोना के कारण छात्रों की सुरक्षा के विषय मे चिंतित अभिवावकों ने सुरक्षा याचकायें लगाईं जिसके चलते मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जेईई मेन और नीट की परीक्षाओं की तारीखों को आगे बढ़ाने का फैसला किया है।

नीट 2020 की परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर को की जाएगी। नीट परीक्षा के लिए समय दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 तक निर्धारित किया गया है। जेईई मेन 2020 की परीक्षा जो जुलाई माह में 18 से 23 तारीख के बीच होनी थी, लेकिन उसे बढ़ाकर अब 1 सितंबर से 6 सितंबर कर दिया है। जेईई की एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर को किया जायेगा।

नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए वताया है कि जेईई मेन और नीट की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तारीख से 15 दिन पहले जारी किए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक प्रवेश पत्र अगस्त माह में जारी किए जाएंगे।

सितंबर माह में परीक्षा आयोजन के बाद अक्टूबर के महीने में परीक्षा परिणाम जारी करने की उम्मीद है। आईआईटी परीक्षा परिणाम को जल्दी से जल्दी जारी करने की कोशिश करेगा। अक्टूबर माह में ही परीक्षा परिणाम के साथ छात्रों की काउंसलिंग का काम भी पूरा कर दिया जायेगा। जिससे छात्रों के नये सत्र शूरू होने में देरी न हो।और प्रवेश प्रक्रिया को तुरन्त शूरू कर दिया जाये।

Tags

Next Story