JEE Main Registration Date 2024: NTA ने बढ़ाई जेईई मेंस रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट, ऐसे भरें फार्म

JEE Main Registration Date 2024: जेईई मेंस (JEE Main) जनवरी सेशन की परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट को बढ़ाकर 4 दिसंबर, 2023 कर दी है। जेईई मेंस के लिए पहले आवेदन करने की लास्ट डेट 30 नवंबर 2023 तय की गई थी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
JEE Main Registration Date 2024: कब तक कर सकते हैं फॉर्म में करेक्शन
जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, जेईई मेंस परीक्षा के लिए अब उम्मीदवार 4 दिसंबर, 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा, उम्मीदवार इसी दिन तक परीक्षा के लिए फीस भी जमा कर सकते हैं। वहीं, इसके बाद 6 दिसंबर 2023 से परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो ओपन की जाएगी। यह विंडो 8 दिसंबर, 2023 तक खुली रहेगी। इस दौरान उम्मीदवार को अपने आवेदन पत्र में सुधार करने का मौका दिया जाएगा।
JEE Main के लिए योग्यता
जेईई मेन 2024 परीक्षा के लिए योग्य होने के लिए, उम्मीदवारों को भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के साथ 12वीं कक्षा पूरी करनी होगी। इसके अतिरिक्त, एनआईटी, आईआईआईटी और जीएफटीआई में प्रवेश के इच्छुक सामान्य, ओबीसी, एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए विशिष्ट प्रतिशत मानदंड लागू होते हैं।
जेईई मेन 2024 परीक्षा में उम्मीदवारों को 13 भाषाओं में चुनाव करने का मौका दिया जाता है, जैसे अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में से आप चुन सकते हैं।
JEE Main Registration ऐसे करें
जेईई मेंस सेशन वन परीक्षा के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.ntaonline.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर, जेईई मेंस एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया लॉगिन पेज खुलेगा। रजिस्ट्रेशन के माध्यम से अपना लॉगिन क्रेडेंशियल बनाएं और एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके आईडी लॉगिन करें। अब जेईई मेन आवेदन फॉर्म तक पहुंचें। इसके बाद, डिटेल्स भरें और डॉक्यूमेंट जमा करें। अब फीस का भुगतान करें और अपना फॉर्म जमा करें। अंत में जरूरत के लिए प्रिंट आउट निकालकर रख लें।
Also Read: SSC JE Answer Key 2023: एसएससी ने जारी की फाइनल आंसर-की, जानें कब होगी पेपर 2 की परीक्षा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS