JEE Main Result 2021: जेईई मेन सेशन 3 का रिजल्ट हुआ घोषित, यहां से करें चेक

JEE Main Result 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 6 अगस्त को तीसरे सत्र की परीक्षा के लिए जेईई मेन रिजल्ट 2021 घोषित किया है। इस परीक्षा के लिए कुल 7.06 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। जो उम्मीदवार जेईई मेन तीसरे सत्र की परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना रिजल्ट एनटीए जेईई की आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in पर देख सकते हैं।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा 20 से 27 जुलाई तक 334 शहरों के 915 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित जिलों कोल्हापुर, पालघर, रत्नागिरी, रायगढ़, सांगली और सतारा में 1899 उम्मीदवारों के लिए परीक्षा 3 और 4 अगस्त को आयोजित की गई थी, जो 25 और 27 जुलाई को उपस्थित नहीं हो सके।
जेईई मेन सेशन रिजल्ट 2021 चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक
जेईई मेन रिजल्ट 2021: ऐसे करें चेक
चरण 1. एनटीए जेईई की आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
चरण 2. होम पेज पर उपलब्ध जेईई मेन रिजल्ट 2021 लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3. एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।
चरण 4. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
चरण 5. रिजल्ट चेक करें और भविष्य की आवश्यकता के लिए उसी की एक प्रति रखें।
जेईई मुख्य सत्र -3 परीक्षा में सत्रह उम्मीदवारों ने 100 एनटीए स्कोर प्राप्त किया है। जेईई (मुख्य) -2021 परीक्षा के सभी चार सत्रों के बाद, उम्मीदवारों की रैंक पहले तय की गई नीति के अनुसार चार एनटीए स्कोर में से सर्वश्रेष्ठ को ध्यान में रखते हुए जारी की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS