उत्तर प्रदेश जेईई परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 जून से फिर हुई शुरू

उत्तर प्रदेश जेईई परीक्षा 2020 के लिए एक बार फिर से आवेदन विंडो को खोल दिया गया है। जो भी अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गई है।
कोरोना महामारी के संकट में आवेदन प्रक्रिया प्रभावित हुई है। कोरोना के राष्ट्रव्यापी लाॅकडाउन की वजह से आवेदन करने से वंचित रहे छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों के लिए 17 जून से 21 जून तक के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है।
पाॅलिटेक्निक करने के इच्छुक उम्मीदवार 21 जून तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए छात्रों को उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। JEECUP 2020 के लिए आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in है, इस पर आप आवेदन कर सकते हैं।
जेईईसीयूपी ने आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह चेतावनी दी है कि अभ्यर्थी द्वारा सबमिट किए गये फाॅर्म को संपादित नहीं करने दिया जायेगा। जेईईयूपी की परीक्षा का आयोजन गत 26 अप्रैल को किया जाना तय था लेकिन कोरोना महामारी की वजह से परीक्षा दिनांक को आगे खिसका दिया गया। उस समय की भारत में कोरोना की स्थिति को देखते हुए 31मई नई परीक्षा तिथि घोषित की गई लेकिन कोरोना ने इस बीच अपने पैर पसारना तेजी से शुरू कर दिया। परीक्षाओं की तारीख इसी क्रम आगे बढती गईं।
अभी फिलहाल में जेईईसीयूपी ने परीक्षा आयोजन की सम्भावित तारीख 25 जुलाई घोषित की है। परीक्षा का आयोजन नई प्रक्रिया के तहत किया जायेगा। परीक्षा आयोजित होने से पहले दो दलों का निर्माण किया जायेगा और भिन्न-भिन्न दलों के आधार पर परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS