JMI Entrance Test 2019: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा का नया शेड्यूल जारी, जानें नई तारीखें

JMI Entrance Test 2019: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने अपने विभिन्न कोर्सेजों के लिए प्रवेश परीक्षा का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। प्रवेश परीक्षाओं के लिए तारीखों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है लेकिन किन्हीं कारणों के चलते यूनिवसिटी ने परीक्षा के तारीखों में बदलाव किया है। जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने प्रवेश परीक्षा का नया शे्डयूल जेएमआई (JMI) की ऑफिशियल वेबसाइट www.jmi.ac.in जारी कर किया गया है।
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्र जेएमआई की ऑफिशियल वेबसाइट www.jmi.ac.in पर जाकर प्रवेश परीक्षाओं नया टाइम टेबल चेक कर सकते हैं
जेएमआई प्रवेश परीक्षा के पहले शेड्यूल के मुताबिक प्रवेश परीक्षा 20 और 21 मई को आयोजित की जानी थी। लेकिन अब प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है और परीक्षा जून में आयोजित की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया है, नीचे दी गई प्रवेश परीक्षा की तारीखे पढ़े सकते हैं।
बीए ऑनर्स इंग्लिश के लिए प्रवेश परीक्षा - 10 जून 2019
बीबीए, बीकॉम और बीए अर्थशास्त्र के लिए प्रवेश परीक्षा - 15 जून 2019
बीए आर्ट्स और राजनीति विज्ञान के लिए प्रवेश परीक्षा - 12 जून 2019
भूगोल, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान के लिए प्रवेश परीक्षा - 9 जून 2019
बीए मास मीडिया के लिए प्रवेश परीक्षा - 24 जून 2019
मास्टर्स, एमबीए और पर्यटन के लिए प्रवेश परीक्षा - 30 जून 2019
एलएलएम और अन्य व्यावसायिक कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षा - 28 जून 2019
एमएड के लिए प्रवेश परीक्षा - 19 जून 2019
एमए मास कम्युनिकेशन के लिए प्रवेश परीक्षा - 09 जून 2019
जामिया मिलिया इस्लामिया, एक संस्था जो मूल रूप से 1920 में भारत के संयुक्त प्रांत में अलीगढ़ में स्थापित की गई थी, 1988 में भारतीय संसद के एक अधिनियम द्वारा एक केंद्रीय विश्वविद्यालय बन गया। उर्दू भाषा में, जामिया का अर्थ है 'विश्वविद्यालय', और मिलिया का अर्थ है 'राष्ट्रीय'।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS