JMI Result 2019: जामिया मिल्लिया इस्लामिया का रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे करें चेक

JMI Result 2019: जामिया मिल्लिया इस्लामिया का रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे करें चेक
X
JMI Result 2019: जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट jmi.ac.in पर जारी कर दिया है।

JMI Result 2019: जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Milia Islamia) ने यूजी और पीजी कोर्सों में एडमिशन के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट (Jamia Milia Islamia Entrance Exam Result) घोषित कर दया है। जेएमआई एंट्रेंस रिजल्ट 2019 (JMI Entrance Result 2019) यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.jmi.ac.in पर जारी किया गया है। जामिया मिल्लिया इस्लामिया प्रवेश परीक्षा 2019 (Jamia Milia Islamia Entrance Exam 2019) में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार जेएमआई (JMI) की ऑफिशियल वेबसाइट jmi.ac.in पर जाकर अपना जेएमआई रिजल्ट 2019 (JMI Result 2019) चेक कर सकते हैं।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने बीए में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 12 जून 2019 को आयोजित कराई थी, वहीं बीबीए, बीकॉम और बीए इक्नॉमिक्स में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 15 जून को आयोजित हुई थी। जेएमआई मास्टर्स् कोर्सों के लिए प्रवेश परीक्षाएं 12 जून से 26 जून को आयोजित की गई थी। इस बार जेएमआई प्रवेश परीक्षा 2019 के लिए करीब 38 देशों के उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था।



जेएमआई रिजल्ट 2019 (JMI Result 2019) ऐसे करें चेक

चरण 1. सबसे पहले उम्मीदवार जामिया मिल्लिया इस्लामिया की ऑफिशियल वेबसाइट jmi.ac.in पर जाएं।

चरण 2. वेबसाइट के होम पेज पर दी गई Admission Result 2019' लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3. क्लिक करने पर नई विंडो खुलेगी, उसमें उम्मीदवार सेशन, कोर्स कैटगरी, और कोर्स का चयन कर सर्च बटन पर क्लिक करें।

चरण 4. इसके बाद स्क्रीन पर एक पीडीएफ खुल जाएगी, उम्मीदवार उसमें अपना नाम और रोलं नंबर देख लें।


आपका बता दें कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने उद्यमिता और परिवार व्यवसाय में एक नया कोर्स (एमबीए) शुरू किया है। जामिया के कुलपति, प्रोफ़ेसर नजमा अख्तर ने कहा है कि, यदि जामिया में उस समय एक चीज की आवश्यकता होती है, तो वर्तमान जरूरतों के अनुरूप नए कोर्सों की शुरुआत होती है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story