JNU Recruitment 2023: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में 388 पदों की भर्ती, देखें डिटेल्स

JNU Recruitment 2023: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में 388 पदों की भर्ती, देखें डिटेल्स
X
Jawaharlal Nehru University Recruitment 2023: जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी में नॉन टीचिंग स्टाफ के पदों पर भर्ती निकाली गई है। यह भर्ती प्रक्रिया 18 फरवरी 2023 से शुुरु होने वाली है।

Jawaharlal Nehru University Recruitment 2023: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय द्वारा सहायक, चालक और विभिन्न पदों के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती के माध्यम से Jawaharlal Nehru University में 388 पदों की भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन करने की अंतिम तिथि, योग्यता इत्यादि नीचे दी गई है। JNU भर्ती से जुड़ी सभी अपडेट आप इस आर्टिकल में देख सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाद ही जाती है कि सभी जानकारी को अच्छे से पढ़ने के बाद ही नौकरी के लिए अप्लाई करें।

JNU Non-Teaching Posts Bharti Details

विभाग का नाम

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय

भर्ती बोर्ड

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय

पद का नाम

आशुलिपिक, मल्टी टास्किंग स्टाफ और विभिन्न पद

कुल पद

388 पद

वेतनमान

INR लेवल-1 से लेवल-12 तक प्रति माह

श्रेणी

Delhi Jobs

आवेदन प्रक्रिया

ऑफलाइन / ऑनलाइन

परीक्षा मोड

लिखित परीक्षा / इंटरव्यू

भाषा

हिंदी / अंग्रेज़ी

नौकरी स्थान

दिल्ली

विभागीय वेबसाइट

jnu.ac.in

JNU Non-Teaching Posts Bharti पात्रता मानदंड

पोस्ट नाम

जूनियर असिस्टेंट - 106 पद (यूआर-47, ईडब्ल्यूएस-04, ओबीसी-28, एससी-17, एसटी-06)

मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) - 79 पद (यूआर-32, ईडब्ल्यूएस-07, ओबीसी-24, एससी-07, एसटी-05)

स्टेनोग्राफर - 22 पद (यूआर-10, ईडब्ल्यूएस-02, ओबीसी-05, एससी-03, एसटी-01)

कुक - 19 पद (यूआर-08, ईडब्ल्यूएस-02, ओबीसी-05, एससी-03, एसटी-00)

मेस हेल्पर - 49 पद (यूआर-16, ईडब्ल्यूएस-05, ओबीसी-13, एससी-08, एसटी-05)

वर्क असिस्टेंट - 16 पद (यूआर-13, ईडब्ल्यूएस-00, ओबीसी-01, एससी-01, एसटी-00)

इंजीनियरिंग अटेंडेंट - 22 पद (यूआर-11, ईडब्ल्यूएस-02, ओबीसी-06, एससी-00, एसटी-02) अधिक जानकारी के लिए कृपया आधिकारिक अधिसूचना देखें।

JNU Recruitment 2023 पात्रता मानदंड

पदों की संख्या

388 पद

वेतन

चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह लेवल -1 से लेवल -12 सैलरी दी जाएगी ।

आयु सीमा

Jawaharlal Nehru University में स्टेनोग्राफर, मल्टी टास्किंग स्टाफ समेट विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा कम से कम 40 वर्ष तक होनी चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता

यदि आप उपरोक्त पदों के लिए अप्लाई करने की इच्छा रखते हैं, तो आपके पास निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता होनी अनिवार्य है।

उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों को सूचित कर दें कि पूरा विवरण जल्द ही JNU की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा। आपको बता दें कि यह आवेदन प्रक्रिया 18 फरवरी 2023 से शुरू होने वाली है।

JNU Recruitment 2023 चयन प्रक्रिया

Jawaharlal Nehru University में उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित आधार पर किया जाएगा।

  • लिखित परीक्षा
  • वॉक-इन-इंटरव्यू
  • मेरिट लिस्ट

JNU Non Teacher Bharti 2023 आवेदन शुल्क

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार के लिए - 1000 / रुपये

एससी / एसटी / ओबीसी / महिला / पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए - 600 / रुपये

JNU Non Teaching Recruitment 2023 आवेदन प्रक्रिया

पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी में नॉन टीचर के पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहसे उम्मीदवारों को JNU की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.jnu.ac.in/ पर विजिट करना होगा। उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भरने के बाद आप अपने आवेदन प्रक्रिया को सबमित कर सकते हैं।

Tags

Next Story