JNUEE 2020: जेएनयूईई परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, जानें पूरी डिटेल्स

JNUEE 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने रविवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल जारी किया। शेड्यूल के अनुसार एनटीए जेएनयूईई 2020 परीक्षा का आयोजन 5 से 8 अक्टूबर 2020 तक विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा। एनटीए द्वारा जेएनयूईई 2020 एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे।
जेएनयूईई एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, जिन उम्मीदवारों ने जेएनयूईई 2020 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट jnuexams.nta.nic.in पर डाउनलोड कर सकेंगे।
जेएनयूईई 2020: शेड्यूल
इससे पहले जेएनयूईई 2020 का आयोजन 11 से 14 मई 2020 के बीच किया जाना था, जिसे बाद में कोविड-19 महामारी और केंद्र सरकार द्वारा लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण स्थगित कर दिया गया था।
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने एडमिट कार्ड को एक मान्य फोटो पहचान पत्र और अतिरिक्त तस्वीरों के साथ अपने आबंटित केंद्रों पर उपस्थिति पत्रक पर चिपकाएँ, वरना उनका मनोरंजन नहीं किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS