JNUEE Answer Key 2020: जेएनयूईई परीक्षा की आंसर की हुई जारी, ऐसे करें आपत्ति दर्ज

JNUEE Answer Key 2020: जेएनयूईई परीक्षा की आंसर की हुई जारी, ऐसे करें आपत्ति दर्ज
X
JNUEE Answer Key 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2020 यानी जेएनयूईई 2020 आंसर की 21 अक्टूबर को आधिकारिक वेबसाइट jnuexams.nta पर जारी कर दी है।

JNUEE Answer Key 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2020 यानी जेएनयूईई 2020 आंसर की 21 अक्टूबर को आधिकारिक वेबसाइट jnuexams.nta.nic.in पर जारी कर दी है। एनटीए ने जेएनयूईई आंसर की के साथ साथ प्रश्न पत्र के भी जारी किए हैं। जेएनयू प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे जेएनयूईई आंसर की 2020 देखने के लिए jnuexams.nta.nic.in पर जाएं।

यदि किसी अभ्यर्थी को उत्तर में कोई समस्या है, तो वे अपनी आपत्ति दर्ज कर साकते हैं। जेएनयूईई आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को 1000 रुपए प्रत्येक आपत्ति के हिसाब से भुगतान करना होगा। यदि किसी उम्मीदवार द्वारा की गई आपत्ति वैध पाई जाती है, एनटीए इसके बाद जेएनयूईई फाइनल आंसर 2020 जारी करेगा।

जेएनयूईई आंसर की 2020: इन वेबसाइट्स से करें चेक

jnuexams.nta.nic.in

nta.ac.in/Jnuexam

जेएनयूईई उत्तर कुंजी 2020: ऐसे करें आपत्ति दर्ज

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट jnuexams.nta.nic.in पर जाएं।

चरण 2: "जेएनयूईईई आंसर की डाउनलोड करें" लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3: स्क्रीन पर एक नया पृष्ठ दिखाई देगा।

चरण 4: रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें।

चरण 5: "सबमिट" बटन पर क्लिक करें।

चरण 6: जेएनयू आंसर की 2020 देखें और डाउनलोड करें।

चरण 7: "चैलेंज उत्तर कुंजी" पर क्लिक करें।

चरण 8: स्क्रीन पर आपत्ति, सही विकल्प के लिए दावा किए गए आईडी, पेपर का नाम, आईडी विकल्प की जांच करें।

चरण 9: आपत्ति का दावा करने के लिए वांछित प्रश्न आईडी के चेकबॉक्स का चयन करें।

चरण 10: "अपना दावा सहेजें" पर क्लिक करें।

चरण 11: सहायक उत्तर / दस्तावेज अपलोड करें।

चरण 12: "अपना दावा सहेजें" पर क्लिक करें।

चरण 13: आवश्यक शुल्क का भुगतान करें।

Tags

Next Story