JNVST 2021: नवोदय विद्यालय ने कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा की तारीख की घोषित, जानें डिटेल्स

JNVST 2021: नवोदय विद्यालय समिति, एनवीएस ने जेएनवीएसटी 2021 के लिए कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा की तारीख की घोषणा की है। कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2021 11 अगस्त 2021 को आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सभी सुरक्षा सावधानियों या कोविड प्रोटोकॉल का पालन करके आयोजित की जाएगी।
देश भर के नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। चयन परीक्षा के लिए कुल 2,41,7009 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है, जिसमें से 11,182 केंद्रों में 47,320 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
इस संबंध में शिक्षा मंत्रालय ने एक ट्वीट शेयर किया है। ट्वीट में लिखा गया है कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के जवाहर नवोदय विद्यालयों में सत्र 2021-22 के लिए कक्षा- VI में प्रवेश के लिए छात्रों के चयन के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2021 11 अगस्त 2021 को सभी सावधानियां / कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी।
जेएनवीएसटी दो बार परीक्षाएं स्थगित की जा चुकी हैं। पहले परीक्षा 19 जुलाई और उससे पहले 16 मई 2021 को आयोजित होने वाली थी। कक्षा 6 के लिए जेएनवीएसटी 2021 अंग्रेजी, हिंदी और प्रत्येक राज्य की क्षेत्रीय भाषा में आयोजित किया जाता है। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होती है और इसमें तीन खंड होते हैं- मानसिक क्षमता, अंकगणितीय परीक्षण और भाषा परीक्षण। प्रश्न पत्र में कुल 100 अंकों के 80 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS