Jobs Fair: गाजियाबाद में 26 मई को लगेगा रोजगार मेला, 1500 से अधिक युवाओं मिलेगी नौकरी

Jobs Fair: बेरोजगार युवाओं के अच्छी खबर सामने आई है। गाजियाबाद में 26 मई को जॉब फेयर का आयोजन होगा। जिसमें 1500 से अधिक युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। जिला सेवायोजन एवं रोजगार विभाग द्वारा यह मेला लगाया जाएगा।
26 मई को मुरादनगर के आरडी इंजीनियरिंग कॉलेज में सुबह 9 से शाम 4 बजे तक रोजगार मेला लगेगा। रोजगार मेले में प्राइवेट सेक्टर की 20 अधिक कंपनियों को आमंत्रित किया गया है। जो 1500 से अधिक लोगों को नौकरियां देंगी। इस मेले में करीब 3 हजार युवा शामिल होंगे।
रोजगार विभाग के सेवायोजन पोर्टल पर रोजगार मेले के लिए रजिस्ट्रेशन चालू है। इमसें 10वीं से लेकर स्नातकोत्तर पास और जिनकी आयु 18 से 40 साल के बीच हो वे सभी युवा भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों को पहले विभागीय वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाकर जॉब सीकर के रूप में अपना निशुल्क रजिस्ट्रेशन करना होगा। यह रजिस्ट्रेशन 3 सालों के लिए वैध होगा।
इस रोजागार मेले में अपोलो होम हेल्थ केयर, मेगा माइंड, एचडीएफसी लाइफ करियर प्रोग्राम, डाबर इंडिया लिमटेड, पार्कर ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड, एनआईआईटी, यूनिकेम लैबोरेट्रीज, एलिन इलेक्ट्रोनिक्स सहित कई बड़ी कंपनियां भाग लेंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS