JoSAA 2022 counselling: कल होगी दूसरे राउंड की काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट, इन प्रोग्राम्स में मिलेगा एडमिशन

JoSAA 2022 counselling: कल होगी दूसरे राउंड की काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट, इन प्रोग्राम्स में मिलेगा एडमिशन
X
JoSAA Counselling 2022 Round 2 Seat Allotment Result : जोसा काउंसलिंग प्रथम राउंड सीट आवंटन की ऑनलाइन रिपोर्टिंग का समय समाप्त हो गया है। ज्वॉइंट काउंसलिंग के दूसरे राउंड का सीट आवंटन 28 सितंबर को शाम पांच बजे जारी किया जाएगा।

JoSAA 2022 counselling: संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (जोसा) बुधवार, 28 सितंबर को राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम घोषित करने जा रहा है। उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करके आधिकारिक वेबसाइट- josaa.nic.in पर राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम देख सकते हैं। .

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 28 सितंबर और 1 अक्टूबर के बीच शुल्क भुगतान / दस्तावेज़ सत्यापन के लिए ऑनलाइन रिपोर्ट करना होगा। राउंड 3 सीट आवंटन प्रक्रिया 3 अक्टूबर और राउंड 4 8 अक्टूबर से शुरू होने वाली है।

यह भी पढ़ें: West Bengal Board Exam 2023: वेस्ट बंगाल 10वीं परीक्षा की डेटशीट जारी, फरवरी से शुरू होंगे बोर्ड एग्जाम

JoSAA 2022 counselling: ऐसे करें चेक

Step-1: सबसे पहले उम्मीदवार जोसा की आधिकारिक वेबसाइट- josaa.nic.in पर जाएं।

Step-2: अब होम पेज पर दिख राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम लिंक का चयन करें।

Step-3: जेईई मेन / एडवांस एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।

Step-4: अब राउंड 2 आवंटन परिणाम आपके स्क्रीन पर खुल जाएगा।

Step-5: इसे डाउनलोड करें और आगे उपयोग के लिए एक हार्ड कॉपी निकाल लें।

JoSAA काउंसलिंग 23 IIT, 31 NIT, IIEST शिबपुर, 26 IIIT और 33 अन्य-सरकारी तकनीकी संस्थानों (अन्य-GFTI) में मिलेंगे दाखिले

Tags

Next Story