JOSAA round 3 seat allotment result: जोसा राउंड 3 सीट आवंटन परिणाम आज होगी जारी, यहां देखें सारी डिटेल्स

JOSAA round 3 seat allotment result: जोसा राउंड 3 सीट आवंटन परिणाम आज होगी जारी, यहां देखें सारी डिटेल्स
X
JOSAA round 3 seat allotment result: JOSAA राउंड 3 सीट आवंटन परिणाम आज होगी जारी। उम्मीदवार जोसा सीट आवंटन परिणाम आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर देख सकेंगे।

JOSAA round 3 seat allotment result: संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JOSAA) ने आज यानी 3 अक्टूबर को पंजीकरण के दौरान उम्मीदवारों द्वारा भरे गए विकल्पों के आधार पर राउंड 3 सीट आवंटन परिणाम जारी करेगा। पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic पर JOSAA सीट आवंटन परिणाम की जांच कर सकेंगे।

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 6 अक्टूबर शाम 5.00 बजे तक संस्थान में ऑनलाइन रिपोर्टिंग, शुल्क भुगतान और दस्तावेजों को अपलोड करके अपने प्रवेश की पुष्टि करनी होगी। JOSAA काउंसलिंग 2022 ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 12 से 21 सितंबर तक खुली हुई थी।

अपने जोसा सीट आवंटन परिणाम को देखने के लिए, उम्मीदवारों को अपने जेईई (Mains) आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके पोर्टल पर लॉग इन करना होगा।

JOSAA round 3 seat allotment result: जोसा सीट आवंटन परिणाम की जांच करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है-

  • उम्मीदवार सबसे पहले JOSAA की आधिकारिक वेबसाइट josa.nic.in पर जाएं
  • होम पेज पर 'सीट आवंटन परिणाम राउंड 3 की लिंक पर जाएं
  • अपने लॉगिन विवरण की कुंजी डाले और सबमिट करें
  • अब अभ्यर्थियों का सीट आवंटन परिणाम उनकी स्क्रीन पर दिखाई देगा
  • अब उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें
  • भविष्य में काम आने के लिए उम्मीदवार अपने रिजल्ट का हार्ड कॉपी जरूर निकाल लें

JOSAA round 3 seat allotment result: अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

Tags

Next Story