JSSC : 10वीं पास के लिए 455 पदों पर निकली सरकारी नौकरी, जल्द करें अप्लाई

JSSC : 10वीं पास के लिए 455 पदों पर निकली सरकारी नौकरी, जल्द करें अप्लाई
X
Sarkari Naukri: झारखंड मैट्रिक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा- 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया कल 30 सितंबर से शुरू होगी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार jssc.nic.in के जरिए ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकेंगे।

JSSC Recruitment 2022: झारखंड मैट्रिक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा- 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया कल 30 सितंबर से शुरू होने वाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार कल से आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन मोड से एप्लीकेशन भर सकते है। इससे पहले यह आवेदन प्रक्रिया 11 सितंबर से शुरू होने वाले थे लेकिन, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इस आवेदन प्रक्रिया को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था। ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 1 नवंबर तक आवेदन शुल्क का ऑनलाइन मोड में भुगतान कर सकेंगे। इसके साथ ही 3 नवंबर तक फोटो व साइन अपलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाला जा सकेगा। वहीं अभ्यर्थी 5 से 8 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन में किसी भी प्रकार का संशोधन कर पाएंगे।

फिलहाल इस परीक्षा के माध्यम से उद्योग विभाग में कीटपालक, कुशल शिल्पी और अन्य समकक्ष श्रेणी के कुल 455 पदों पर नियुक्ति की जोएगी। हालांकि, बाद में दूसरे विभागों में भर्तियां आने के बाद इसमें और भी पदों को जोड़ा जा सकता है।

JSSC Recruitment 2022: किस श्रेणी में कितने पद

कुल पद - 268

अनारक्षित - 106 - 76

एसटी - 68 - 48

एससी - 27 - 19

अत्यंत पिछड़ा वर्ग - 23 - 15

पिछड़ा वर्ग - 16 - 11

आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग - 28 - 18

JSSC Recruitment 2022: योग्यता

अभ्यर्थियों के पास मैट्रिक पास डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अतिरिक्त झारखंड रेशम तकनीकी विकास संस्थान, चाईबासा से एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स (सेरिकल्चर/सिल्क/ विविंग/ सिल्क डाइंग-प्रिंटिंग) अथवा दो वर्षीय (10 प्लस 2) इंटर व्यावसायिक कोर्स (सेरिकल्चर/टेक्सटाइल्स) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

JSSC Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के अनुसार किया जाएगा। प्रश्न मल्टीपल चॉइस बेस्ड होंगे। परीक्षा तीन चयन में होंगे।

Paper-1: लैंग्वेज नॉलेज

Paper-2: रीजनल कल्चर

Paper-3: जनरल नॉलेज

JSSC Recruitment 2022: परीक्षा शुल्क

परीक्षा शुल्क रू॰ 100/- है।

वहीं एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क में 50 रुपये की छूट दी गई है। इन वर्ग के अभ्यर्थियों को केवल 50/- रुपये ही देने होंगे।

Tags

Next Story