KEAM Result 2022: केईएएम परीक्षा का रिजल्ट जल्द होगा घोषित, ऐसे कर पाएंगे चेक

KEAM Result 2022: केईएएम परीक्षा का रिजल्ट जल्द होगा घोषित, ऐसे कर पाएंगे चेक
X
KEAM Result 2022: केरल कमिश्नर फॉर एंट्रेंस एग्जामिनेशन (CEE) जल्द ही इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, फार्मेसी और मेडिकल (KEAM) परीक्षा 2022 के रिजल्ट घोषित करेगा

KEAM Result 2022: केरल कमिश्नर फॉर एंट्रेंस एग्जामिनेशन (CEE) जल्द ही इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, फार्मेसी और मेडिकल (KEAM) परीक्षा 2022 के रिजल्ट घोषित करेगा। हालांकि केईएएम परीक्षा रिजल्ट की तारीख और समय अभी जारी नहीं किया गया है।

छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cee.kerala.gov.in पर जाकर चेक कर पाएंगे। केरल इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, फार्मेसी और मेडिकल परीक्षा 4 जुलाई 2022 को केरल और मुंबई, नई दिल्ली और दुबई के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

केईएएम रिजल्ट 2022: ऐसे कर पाएंगे चेक

चरण 1. आधिकारिक वेबसाइट cee.kerala.gov.in पर जाएं।

चरण 2. होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें "केईएएम 2022 रिजल्ट" लिखा है।

चरण 3. लॉगिन क्रेडेंशियल विवरण दर्ज करें।

चरण 4. आपका केईएएम रिजल्ट 2022 आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।

चरण 5. केईएएम रिजल्ट 2022 को चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नई अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट cee.kerala.gov.in पर जा सकते हैं।

Tags

Next Story