Kerala SSLC: जारी हुई केरल एसएसएलसी कक्षा 10वीं की टाइम टेबल, 09 मार्च से शुरू होंगी परीक्षा

Kerala SSLC: जारी हुई केरल एसएसएलसी कक्षा 10वीं की टाइम टेबल, 09 मार्च से शुरू होंगी परीक्षा
X
Kerala SSLC Class 10th Datesheet: केरल बोर्ड 1 फरवरी से 25 फरवरी तक एसएसएलसी कक्षा 10 की प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करेगा। एसएसएलसी कक्षा 10वीं की डेट शीट यहां चेक करें।

Kerala SSLC Date Sheet: केरल परीक्षा भवन ने सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SSLC) कक्षा 10वीं की परीक्षा तिथि 2023 की घोषणा कर दी है। केरल एसएसएलसी कक्षा 10वीं की परीक्षा 9 मार्च, 2023 से शुरू होगी, जिसमें पहला पेपर लैंग्वेज का होगा। अगले साल 2023 में होने वाली SSLC परीक्षा की डेट शीट आधिकारिक वेबसाइट sslcexam.kerala.gov.in पर जारी की गई है। जारी सूचना के अनुसार केरल बोर्ड 1 फरवरी से 25 फरवरी, 2023 तक SSLC कक्षा 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करेगा।

बोर्ड ने यह भी बताया कि एसएसएलसी मॉक परीक्षा 27 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित की जाएगी। इस साल एसएसएलसी परीक्षा 2023 केवल एक ही सत्र में आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी। एसएसएलसी परीक्षा 9 मार्च से 29 मार्च तक आयोजित की जाएगी, जबकि प्लस टू परीक्षा 10 से 30 मार्च तक होनी है।

एसएसएलसी कक्षा 10वीं डेट शीट 2023

जो छात्र परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे यहां केरल कक्षा 10वीं का पूरा टाइम टेबल देख सकते हैं।

Exam Date

Subject

March 9, 2023

First Language, Part 1: Malayalam/Tamil/Kannada/Urdu/Gujarati/Additional English/Additional Hindi/ Sanskrit (academic)/ Sanskrit Oriental/Arabic (academic)/Arabic Oriental

March 13, 2023

Second language: English

March 15, 2023

Hindi/General knowledge

March 17, 2023

Chemistry

March 20, 2023

Social Science

March 22, 2023

Biology

March 24, 2023

Energy strategy

March 27, 2023

Mathematics

March 29, 2023

First Language, Part 2: Malayalam/Tamil/Kannada/Special English/Fisheries Science/Arabic Oriental second paper/Sanskrit Oriental second paper

Tags

Next Story