Kerala SSLC Result 2019: खत्म हुआ इंतजार, घोषित हुए नतीजे, keralaresults.nic.in पर चेक करें

Kerala SSLC Result 2019: खत्म हुआ इंतजार, घोषित हुए नतीजे, keralaresults.nic.in पर चेक करें
X
केरल बोर्ड आज एसएसएलसी 2019 का रिजल्ट को घोषित कर कर तकरीबन साढ़े चार लाख स्टुडेंट्स का भविष्य तय करेगा। यह रिजल्ट दोपहर दो बजे घोषित किया जाएगा। केरल बोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट keralapareeksahabhavan.in, sslcexam.kerala.gov.in, results.kite.kerala.gov.in, results.kerala.nic.in and prd.kerala.gov.in पर नतीजे घोषित किए जाएंगे। अभ्यर्थी यहां जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

केरल बोर्ड ने आज एसएसएलसी 2019 (Kerala SSLC 2019) का रिजल्ट को घोषित कर कर तकरीबन साढ़े चार लाख स्टुडेंट्स का भविष्य तय कर दिया है। यह रिजल्ट दोपहर दोपहर ढाई बजे घोषित किया गया। केरल बोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट keralaresults.nic.in sslcexam.kerala.gov.in, results.kite.kerala.gov.in, results.kerala.nic.in and prd.kerala.gov.in पर नतीजे घोषित किए गए। अभ्यर्थी यहां जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक केरल की भावना ए शिवदास सीबीएसई की ऑल इंडिया टॉपर घोषित किया गया है। बता दें कि करीब 4.34 लाख स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया। स्टुडेंट्स को उनके नतीजों का इंतजार था। पिछले वर्ष नतीजों की घोषणा 3 मई को की गई थी जिसमें वर्ष 97.84% स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए थे।

Kerala SSLC Results 2019- एसे चेक करें अपना परीक्षा परिणाम-

स्टेप 1- keralaresults.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2- SSLC Results के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3 - View Result पर क्लिक करें।

स्टेप 4- अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट करें।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story