कर्नाटक लोक सेवा आयोग में सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, 82 पदों पर निकली वैकेंसी

कर्नाटक लोक सेवा आयोग में सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, 82 पदों पर निकली वैकेंसी
X
KPSC Recruitment 2022 कर्नाटक राज्य सरकार ने विभिन्न विभागों में कुल 382 पदों पर वैकेसी निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 अक्टूबर को शुरू होगी और आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 नवंबर 2022 है।

KPSC Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है। कर्नाटक में लोक सेवा आयोग (KPSC) ने अलग-अलग विभागों में कुल 382 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इनमें जल संसाधन विभाग में जूनियर इंजीनियर (Civil), डायरेक्टोरेट ऑफ इकोनॉमिक्स एण्ड स्टैटिस्टिक्स में असिस्टेंट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (ASO), रनवे वाटर रिसोर्सेज डिपार्टमेंट में जूनियर इंजीनियर (Mechanical), और इकोनॉमिक्स एण्ड स्टैटिस्टिकल डिपार्टमेंट में स्टैटिस्टिकल इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर आयोग द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

KPSC Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तिथियां

आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 अक्टूबर को शुरू होगी। वहीं, आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 नवंबर निर्धारित की गई है।

KPSC Recruitment 2022: कहां करें आवेदन

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 382 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट kpscrecruitment.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते है।

KPSC Recruitment 2022: कैसे करें आवेदन?

  • उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट kpscrecruitment.in पर लॉग इन करें
  • उम्मीदवारों को सबसे पहले पंजीकरण करना होगा
  • पंजीकरण करने के बाद उम्मीदवार संबंधित पद के लिए आवेदन सबमिट कर सकते है

KPSC Recruitment 2022: आवेदन शुल्क

इस भर्ती प्रक्रिया में अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना जरूरी है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 600 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सरकारी नियम के अनुसार आवेदन शुल्क में छूट दी जाएगी।

KPSC Recruitment 2022: कौन कर सकता है आवेदन?

KPSC द्वारा जारी इस भर्ती अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया में केवल वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकते है जिनके पास वैकेंसी से संबंधित विषय/ट्रेड में ग्रेजुएशन की डिग्री हो।

KPSC Recruitment 2022: आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

Tags

Next Story