KVPY Answer Key 2021: केवीपावाई एप्टीट्यूड टेस्ट की आंसर की हुई जारी, यहां से करें डाउनलोड

KVPY Answer Key 2021: केवीपावाई आंसर की 2021 जारी कर दी गई है। भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) ने आधिकारिक वेबसाइट पर किशोर विज्ञान प्रोत्साहन योजना (KVPY) 2021 एप्टीट्यूड टेस्ट आंसर की जारी की है।
परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार एसए, एसबी/एसएक्स स्ट्रीम की केवीपीवाई एप्टीट्यूड टेस्ट आंसर की डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट kvpy.iisc.ac.in पर जा सकते हैं। परीक्षा के प्रश्न पत्र भी जारी किए गए हैं।
केवीपीवाई 2021 आंसर की डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक
केवीपीवाई आंसर की 2021: ऐसे करें डाउनलोड
चरण 1. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट kvpy.iisc.ac.in पर जाएं।
चरण 2. होमपेज पर, 'केवीपीवाई-2021 प्रश्न पत्र (एसए, एसबी/एसएक्स), टेंटेटिव आंसर की' लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3. पीडीएफ आंसर की डाउनलोड करें और अपने संभावित स्कोर की गणना करें।
केवीपीवाई विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के तहत एक राष्ट्रीय स्तर का फेलोशिप प्रोग्राम है। फेलोशिप के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को एप्टीट्यूड टेस्ट में उपस्थित होने और अर्हता प्राप्त करने की आवश्यकता है। बीएससी, बीएस, बी स्टेट, बी मैथ, इंटीग्रेटेड एमएससी और इंटीग्रेटेड एमएस जैसे बेसिक साइंस कोर्स के कक्षा 11 से प्रथम वर्ष के छात्र परीक्षा के लिए पात्र हैं।
इसके अलावा, आईआईएससी और भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर) सहित देश के कुछ शीर्ष संस्थान यूजी और यूजी, पीजी एकीकृत पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा पर विचार करते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS