Latest Govt Job 2023: इस सरकारी कंपनी में मिल रही 60 हजार रुपए सैलरी, बस होनी चाहिए सिर्फ ये योग्यता

AIC bharti 2023: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास सरकारी कंपनी में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दरअसल, एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी AIC में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। AIC ने मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके लिए विभिन्न विषयों से स्नातक कर चुके अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया जारी है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए candidates को आधिकारिक वेबसाइट aicofindia.com पर जाकर आवेदन करना होगा। इस अभियान के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 मार्च निर्धारित की गई है।
AIC bharti 2023 इतने पद भरे जाएंगे
इस भर्ती के जरिए कुल 40 पद भरे जाएंगे। इनमें 30 पद मैनेजमेंट ट्रेनी आईटी के और 10 पद मैनेजमेंट ट्रेनी रिपोर्ट सेंसिंग के हैं।
AIC bharti 2023 शैक्षणिक योग्यता
CS और IT के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को GATE 2020, 2021, 2022, 2023 में कंप्यूटर साइंस या सूचना प्रौद्योगिकी में स्नातक के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। दूसरी ओर रिमोट सेंसिंग के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास गेट 2020, 2021, 2022, 2023 योग्यता के साथ रिमोट सेंसिंग या जियोइन्फॉर्मेटिक्स में स्नातक या स्नातकोत्तर होना चाहिए।
AIC bharti 2023 चयन प्रक्रिया
इस नौकरी के लिए उम्मीदवार को लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और दस्तावेज़ सत्यापन के चयन मानदंड से गुजरना होगा, जिसमें प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जाएगा। इसके अलावा आवेदन शुल्क की बात करें, तो इन पदों पर आवेदन करने के लिए 500 रुपये शुल्क देना होगा। हालांकि, एससी और एसटी वर्ग के लिए यह 100 रुपये है।
AIC bharti 2023 वेतन
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को एक साल के प्रशिक्षण के दौरान 60 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल साइट की मदद ले सकते हैं।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS