लखनऊ यूनिवर्सिटी में आगामी सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया

लखनऊ विश्वविद्यालय ने सेशन 2023-24 के लिए यूजी और यूजी प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि भी निर्धारित कर दी गई है। आवेदन प्रक्रिया 31 मई को समाप्त हो जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम आवेदन कर सकते हैं।
विवरण
- लखनऊ यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा 15 जून से 25 जून, 2023 तक आयोजित की जाएगी।
- परिणाम 7 जुलाई को घोषित किए जाएंगे।
- काउंसलिंग का पहला फेज 10 जुलाई से 14 जुलाई, 2023 तक होगा।
- फेज 2 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, 16 जुलाई से 21 जुलाई, 2023 तक होगी।
- फेज 3 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, 25 जुलाई से 31 जुलाई, 2023 तक होगी।
इस संबंध में कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एडमिशन पेज में यूजी एडमिशन पर जाकर इससे संबंधित सभी सूचनाएं अच्छी तरह से पढ़ सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपना एडमिशन फॉर्म मोबाइल में LU का एप डाउनलोड करने के बाद भी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
इन लिंक से करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाना होगा।
- रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें।
- दिए गए शिक्षा विवरण अच्छी तरह भरें।
- फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- फॉर्म जमा करें और भविष्य के एक प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
ऑनलाइन जमा होगी फीस
प्रवेश समन्वयक डॉ. पंकज माथुर ने कहा कि बीए, बी.कॉम और बीएससी में सामान्य वर्ग व ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही एससी-एसटी और दिव्यांगों को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। हालांकि, व्यवसायिक कोर्स में सामान्य वर्ग और ओबीसी के लिए 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, एससी-एसटी और दिव्यांगों के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS