मध्यप्रदेश में लॉकडाउन खत्म होने के 15 दिन बाद शुरू होंगी परीक्षा, विश्वविद्यालयों ने की ये तैयारी

राज्यपाल लालजी टंडन की प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों से हुई वीडियो कांफ्रेंस (वीसी) में कुलपतियों ने राज्यपाल को आश्वस्त किया कि परीक्षा कराने की उनकी तैयारी पूरी है। लाकडाउन खत्म होने के 15 दिन बाद परीक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी। ये परीक्षाएं एक माह में पूरी कर ली जाएंगी। परीक्षाओं को कम समय में खत्म कराने के लिए बीस मई से तीन पालियों में परीक्षाएं कराई जा सकती हैं।
पहली पाली सुबह सात से 10, दूसरी पाली सुबह 11 से दो तक तथा तीसरी पाली दोपहर तीन से शाम छह बजे तक चलेगी। सभी विवि परीक्षा के दौरान कापियों का वैल्यूशन शुरू करा देंगे। इससे रिजल्ट तैयार कराने में विवि को ज्यादा समय नहीं लगेगा। वह परीक्षा समाप्त होने के 15 दिनों बाद रिजल्ट जारी करेगा। कुल मिलाकर शैक्षणिक सत्र को पटरी पर लाने इस बार स्टूडेंट को गर्मियों की छुट्टियां नहीं मिलेंगी।
परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग कराना मुश्किल, मिले जनरल प्रमोशन
प्रांतीय शासकीय महाविद्यालयीन प्राध्यापक संघ के प्रांताध्यक्ष प्रो. कैलाश त्यागी का कहना है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए छात्रों को जनरल प्रमोशन देना ही उनके जीवन की सुरक्षा करना है। छात्रों की संख्या 11 लाख से अधिक है। ऐसे में परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना मुश्किल होगा।
जल्द ही निर्णय नहीं लिया जाता है तो अगला एकेडमिक सत्र भी प्रभावित होगा। अगले सत्र में कैलेंडर का पालन कराने के लिए जरूरी है कि प्रथम वर्ष में एडमिशन सही समय पर हों। यदि ज्यादा जरूरी लगे तो सिर्फ फाइनल ईयर के एग्जाम ही कराने चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS