Maharashtra Board Exam 2022: महाराष्ट्र कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल हुआ जारी, जानें कब से शुरू होंगे एग्जाम

Maharashtra Board Exam 2022: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबिल जारी कर दिया है। बोर्ड ने कहा कि महाराष्ट्र कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 15 मार्च से शुरू होगी और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 4 मार्च से शुरू होगी।
महाराष्ट्र कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा तिथियां चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक
सभी छात्रों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं देते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने ट्वीट किया कि महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं (एसएससी) और कक्षा 12 वीं (HSC) 2021-22 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए विषयवार टाइम टेबिल जारी कर दिया गया है। कक्षा 10 और 12 का टाइम टेबल http://mahahsscboard.in पर देख सकते हैं। सभी छात्रों को शुभकामनाएं।
कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 4 अप्रैल तक और कक्षा 12 की परीक्षा 30 मार्च तक आयोजित की जाएगी। कक्षा 12 की व्यावसायिक परीक्षा 4 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित की जाएगी। इस बीच राज्य में सीबीएसई कक्षा 12 के छात्र वर्तमान में 1 बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित हो रहे हैं। सीबीएसई कक्षा 10वीं टर्म 1 बोर्ड परीक्षा समाप्त हो गई है। इस साल सीबीएसई दो टर्म में बोर्ड परीक्षा आयोजित कर रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS