एमफिल, पीएचडी, यूआरएस की परीक्षाएं संपन्न, 6 से 8 जनवरी तक होंगे साक्षात्कार

एमफिल, पीएचडी, यूआरएस की परीक्षाएं संपन्न, 6 से 8 जनवरी तक होंगे साक्षात्कार
X
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में बृहस्पतिवार को गणित, संगीत, लोक प्रशासन, ईसीई, सिविल इंजीनियरिंग, मकैनिकल इंजीनियरिंग, संस्कृत, एजुकेशन, रक्षा एवं सामरिक अध्ययन, इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग तथा लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साइंस आदि पाठ्यक्रमों की एमफिल, पीएचडी, यूआरएस की प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। एमफिल, पीएचडी, यूआरएस की परीक्षाएं संपन्न हो गई हैं। प्रवेश परीक्षा के बाद पीएचडी के लिए साक्षात्कार का आयोजन संबंधित विभागों में 6 जनवरी से 8 जनवरी तक किया जाएगा।

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में बृहस्पतिवार को गणित, संगीत, लोक प्रशासन, ईसीई, सिविल इंजीनियरिंग, मकैनिकल इंजीनियरिंग, संस्कृत, एजुकेशन, रक्षा एवं सामरिक अध्ययन, इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग तथा लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साइंस आदि पाठ्यक्रमों की एमफिल, पीएचडी, यूआरएस की प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिंधु ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सुबह 10:30 बजे से 11:45 बजे तक गणित, संगीत, लोक प्रशासन, ईसीई, सिविल इंजीनियरिंग, मकैनिकल इंजीनियरिंग विषय की, दोपहर 12:45 से 2 बजे तक संस्कृत, एजुकेशन तथा रक्षा एवं सामरिक अध्ययन की तथा दोपहर 3 बजे से 4:15 बजे तक इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग तथा लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साइंस की प्रवेश परीक्षा होगी।

डॉ. सिंधु ने ये भी बताया कि एमफिल, पीएचडी, यूआरएस की परीक्षाएं संपन्न हो गई हैं। प्रवेश परीक्षा के बाद पीएचडी के लिए साक्षात्कार का आयोजन संबंधित विभागों में 6 जनवरी से 8 जनवरी तक किया जाएगा।

Tags

Next Story