Mahatma Gandhi Kashi Vidyapith: रिजल्ट पर हुए बवाल के बाद प्रशासन का बड़ा फैसला, अब छात्रों के सामने होगी कॉपियों की जांच

Mahatma Gandhi Kashi Vidyapith: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय में बीए वार्षिक परीक्षा परिणाम में हुई गड़बड़ी वाला मामला बढ़ने के बाद कॉलेज प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। प्रशासन ने फैसला लिया है कि एग्जाम की कॉपियां बच्चों के सामने ही दोबारा जांची जाएंगी। मिली जानकारी के अनुसार स्नातक स्तर पर सभी विषयों के लिए एक अलग कमेटी का गठन किया जाएगा।
दरअसल स्नातक वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट पिछले सप्ताह ही जारी हुआ था। हालांकि रिजल्ट जारी होने के बाद एग्जाम कॉपियों को लेकर कई सारी शिकायते सामने आने लगी। विद्यार्थियों का कहना है कि कॉपियां की जांच सही तरह से नहीं की गई है। एग्जाम रिजल्ट में कई सारी गड़बड़ी है।
वार्षिक परीक्षा के परिणाम में अंक, उपस्थिति और ग्रेड को लेकर तरह-तरह की शिकायतें मिल रही हैं। जिसके बाद छात्रों ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। बात बढ़ कर भूख हड़ताल तक पहुंच गई। जिसके बाद कुलपति ने छात्रों से बात-चीत करके उन्हें माना लिया, और छात्रों की शिकायत दूर करने के लिए फैसला लिया कि कॉपिया उनके सामने ही जांची जाएंगी।
विद्यार्थियों को देनी होगी प्रार्थना पत्र
कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने बताया कि जो भी विद्यार्थी परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट है उन्हें एक प्रार्थना पत्र देना होगा जिसमें विषय और समस्या दोनों दर्ज होना अनिवार्य है। हर विषय के लिए विषय विशेषज्ञों की कमेटी के सामने ही छात्रों की मौजूदगी में कॉपियां की जांच होगी। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जरूरी हुआ तो कॉपियों की दोबारा जांच कराई जाएगी। कुलपति ने बताया कि छात्रों की सुविधा के लिए स्नातक के वार्षिक परीक्षा परिणाम के बाद सिर्फ इस बार के लिए यह व्यवस्था की गई है। कॉपियों की जांच के लिए विद्यार्थियों से कोई शुल्क नहीं देना होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS