UP MBBS In Hindi: अब उत्तर प्रदेश में भी हिंदी में होगी मेडिकल की पढ़ाई, जानें क्या है योगी सरकार की प्लानिंग

UP MBBS In Hindi: अब उत्तर प्रदेश में भी हिंदी में होगी मेडिकल की पढ़ाई, जानें क्या है योगी सरकार की प्लानिंग
X
उत्तर प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में भी जल्द ही हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू हो सकती है। यूपी में भी चिकित्सा शिक्षा विभाग बीते कई महीनों से इस विषय पर विचार कर रहा है।

मध्य प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाद अब मेडिकल (Medical Studies) की पढ़ाई को हिंदी में करवाने के संदर्भ में उत्तर प्रदेश भी पहल करने जा रहा है। आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में भी मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में शुरू होगी। वैसे तो मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में हिंदी मीडियम (Hindi Medium) में मेडिकल की पढाई शरू हो चुकी है। लेकिन यूपी में इसे लागू करके के लिए बातचीत चल रही है। साथ ही हिंदी मीडियम में मेडिकल की किताबों को लेकर भी विचार किया जा रहा है। वहीं कुछ अन्य विषयों में हिंदी में किताबे छपनी शुरू हो गई हैं।

दरअसल मध्य प्रदेश में मेडिकल की हिंदी में पढ़ाई शुरू होने के बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस दिशा में दिलचस्पी दिखानी शुरू कर दी है। जिसके बाद से यूपी चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा इस दिशा में कदम बढ़ाना शुरू कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश में आगामी नवंबर से 11 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई शुरू होने वाली है। इसके साथ ही अन्य सरकारी मेडिकल कॉलेजों में अगले साल से नर्सिंग की पढ़ाई शरू हो जाएगी। पहले चरण में प्रदेश के 11 जिलों सहारनपुर, जालौन, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बदायूं, बांदा, आजमगढ़, बस्ती, बहराइच, फिरोजाबाद और शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में नवंबर से पढ़ाई शुरू होने वाली है। इसके लिए मेडिकल कॉलेजों में पीपीपी मोड पर बिल्डिंग बनाई जाएगी। जब तक बिल्डिंग बनेगी, तब तक सरकारी मेडिकल कॉलेजों के भवनों में ही नर्सिंग की पढ़ाई करवाई जाएगी। उत्तर प्रदेश को नर्सिंग हब बनाने की दिशा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कदम उठाया है। ताकि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया जा सके।

Tags

Next Story