तमिलनाडु के मंत्रियों ने राज्यपाल से मुलाकात की, मेडिकल में साढे़ सात फीसदी आरक्षण की मांग की

चेन्नई. तमिलनाडु कैबिनेट के पांच मंत्रियों का एक शिष्टमंडल प्रदेश के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात कर उस विधेयक को मंजूर किये जाने का अनुरोध किया जिसमें नीट परीक्षा पास करने वाले राज्य सरकार के स्कूलों के छात्रों के लिए मेडिकल प्रवेश में अधिमान्य आधार पर 7.5 प्रतिशत आरक्षण देने की व्यवस्था की गयी है ।
तमिलनाडु विधानसभा ने 15 सितंबर को एकमत से एक विधेयक पारित किया और नीट पास करने वाले प्रदेश के छात्रों को 7.5 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की। आज की मुलाकात द्रमुक और पीएमके सहित विभिन्न राजनीतिक दलों की राज्यपाल से अपील की पृष्ठभूमि में हुयी है ताकि आरक्षण की व्यवस्था को इसी साल से लागू किया जा सके।
जिन मंत्रियों ने पुरोहित से राजभवन में मुलाकात की उनमें स्कूली शिक्षा मंत्री मंत्री के ए सेंगकोट्टैयन, मत्स्य पालन मंत्री डी जयकुमार, उच्च शिक्षा मंत्री के पी अनबालगन, कानून मंत्री सी वी षणमुगम एवं स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर शामिल हैं।
जयकुमार ने बाद में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'मुख्यमंत्री के निर्देश पर विधेयक को मंजूरी दिये जाने की मांग करने के लिये हम मंत्रियों ने आज राज्यपाल से मुलाकात की ।' जयकुमार ने कहा कि जब यह विधेयक कानून बन जायेगा तो इससे सरकारी स्कूल के कई छात्रों को डॉक्टर बनने का मौका मिलेगा।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS