मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने ओपन विश्वविद्यालयी परीक्षाओं को किया रद्द

मानव संसाधन मंत्रालय ने राष्ट्रीय ओपन विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को कोरोना के लगातार बढ रहे कहर के कारण रद्द कर दिया है। देश मे कोरोना के मामले लगातार बढ रहे हैं। सभी की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मानव संसाधन मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है।
क्योंकि भीड एकत्रित होने से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ जाता है। जो समूचे देश के लिए बडा खतरा बन सकता है। ओपन विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं का आयोजन 17 जुलाई को किया जाना था। जिस प्रकार मंत्रालय ने सीबीएससी बोर्ड, एसओेएल, की लंबित परीक्षाओं को रोक दिया है और कुछ परीक्षाओं को रद्द कर दिया है।
और आंतरिक मूल्याँकन के आधार पर परिणाम तैयार करने के आदेश दिये हैं। इसलिए ओपन शिक्षा बोर्ड इस पर विचार कर रहे हैं। जिन छात्रों का पिछला परिणाम जिस प्रकार का है उसी के अनुरूप रिजल्ट तैयार किया जा सकता है। छात्रों का अंक औसत पिछले चार विषयों के अंको के आधार पर किया जायेगा। और छात्रों को आगे की परीक्षाओं में शामिल किया जायेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS