MP SET Admit Card 2019: जारी हुए एमपी सेट के एडमिट कार्ड, mppsc.nic.in से करें डाउनलोड

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) यानी एमपीएससी (MPPSC) ने स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (State Eligibility Test ) यानी सेट (SET) परीक्षा 2018 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एमपी सेट एडिमट कार्ड 2019 (MP SET Admit Card 2019) एमपीपीएससी (MPPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.nic.in पर जारी किए गए हैं।
एमपी सेट 2018 परीक्षा (MP SET 2018 Exam) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाकर यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से अपना एडमिट कार्ड (MP SET Admit Card ) डाउनलोड कर सकते हैं।एमपी सेट 2018 (MP SET 2018 ) की परीक्षा 17 जनवरी से 24 जनवरी 2019 तक राज्य के 8 शहरों में आयोजित कराई जाएगी।
CMAT 2019 Admit Card Download : सीमेट परीक्षा के एडमिट कार्ड nta.ac.in से करें डाउनलोड
सेट 2018 की परीक्षा (SET 2018 Exam) में दो पेपर होंगे। पहला पेपर सभी उम्मीदवारों कके लिए समान होगा और दूसरा पेपर ऑप्शनल होगा। एमपी सेट परीक्षा 2018 17 जनवरी दो पालियों शिफ्टों में आयोजित कराई जाएगी। सेट 2018 (SET 2018) परीक्षा के पेपर में टीचिंग, रिसर्च एप्टीट्यूड और जनरल अवेयरनेस से जुडें सवाल होंगे।
एमपी सेट परीक्षा 2018 (MP SET Exam 2018) के पहले पेपर की पहली शिफ्ट सुबह 10.00 से 11.00 और दूसरी शिफ्ट 2.00 से 3.00 बजे तक होगी। सेट 2018 परीक्षा का दूसरा पेपर 19 जनवरी से 24 जनवरी तक दोपहर 12.00 से 2.00 बजे तक आयोजित होगा।
एमपी सेट एडमिट कार्ड 2019 (MP SET Admit card 2019) ऐसे करें डाउनलोड
चरण 1. एमपी सेट एडमिट कार्ड 2019 (MP SET Admit card 2019) डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले MPPSC की आफिशियल वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाएं।
चरण 2. एमपी सेट एडमिट कार्ड 2019 (MP SET Admit card 2019) डाउनलोड करने के लिए इसके बाद Website के होम पेज के Download - Admit card लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3. एमपी सेट एडमिट कार्ड 2019 (MP SET Admit card 2019) डाउनलोड करने के लिए इसके बाद Admit card - State Eligibility Test 2018 पर क्लिक करें।
चरण 4. एमपी सेट एडमिट कार्ड 2019 (MP SET Admit card 2019) डाउनलोड करने के लिए इसके बाद उम्मीदवार अपना एप्लिकेशन नंबर, लिंग, डीओबी और कैप्चा कोड दर्ज कर प्रोसीड बटन पर क्लिक करें।
चरण 5. एमपी सेट एडमिट कार्ड 2019 (MP SET Admit card 2019) डाउनलोड करने के लिए इसके बाद अंतिम चरण एडमिट स्क्रीन पर खुल जाएगा, डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग इसके जरिए असिस्टेंट शिक्षक की भर्ती करता है। इस बार सेट परीक्षा 2018 ग्वालियर, सागर, भोपाल, सतना, इंदौर, रीवा, उज्जैन और जबलपुर में आयोजित कराई जाएगी।
बता दें कि किसी भी उम्मीदवार को एमपी सेट परीक्षा 2018 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी हो रही है तो वे एमपीएससी के हेल्पलाइन नंबर 84358-39544 पर सुबह 10.30 से 5.30 के बीच संपर्क कर सकते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- MP SET Admit card 2019
- एमपी सेट एडमिट कार्ड 2019
- MP SET admit card
- MP set 2018
- MP SET admit card 2019 Released
- MPPSC
- mppsc.nic.in
- MP SET 2019 Admit Card
- MPSET 2019 Admit Card
- MP SET admit card Download
- MPSET Admit
- MPSET Admit Card 2019
- MP SET 2018 Exam
- MP State Eligibility Test
- SET 2018 Exam
- MP SET 2018 Exam Date
- Madhya Pradesh Public Service Commission
- Career News
- एमपी सेट एडमिट कार्ड
- एमपी सेट 2018
- एम
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS