MPBSE 10th Result 2021: एमपी बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट हुआ घोषित, mpresults.nic.in से करें चेक

MPBSE 10th Result 2021: एमपी बोर्ड ने कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा रिजल्ट घोषित कर दिया है। राज्य के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिजल्ट घोषित किया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस साल सभी छात्रों को 11वीं कक्षा में प्रोन्नत किया गया है। कोई मेरिट सूची जारी नहीं की जाएगी। एमपी बोर्ड कक्षा 10 रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in, mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर उपलब्ध है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि जो छात्र अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, वे सितंबर के महीने में होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। 2269 छात्रों का परिणाम रोक दिया गया है। बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 356582 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में, 397626 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी में और 159871 छात्रों ने तृतीय श्रेणी में अंक प्राप्त किए हैं। सभी निजी छात्रों, संख्या में 79086, ने तृतीय श्रेणी के अंक प्राप्त किए हैं।
स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री @Indersinghsjp ने माध्यमिक शिक्षा मंडल में सिंगल क्लिक से कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी किया।
— School Education Department, MP (@schooledump) July 14, 2021
विद्यार्थी और अभिभावक एमपी बोर्ड के पोर्टल https://t.co/GOwo222BVu, https://t.co/4BlOJcMudX, https://t.co/QfCQlNFBxF पर रिजल्ट देख सकते है। pic.twitter.com/JBhN69MHmo
आधिकारिक वेबसाइट के अलावा एमपीबीएसई मोबाइल एप एमपीबीएसई मोबाइल पर भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है। मोबाइल एप को गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है। यह पहली बार है, बोर्ड परीक्षा आयोजित किए बिना और वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंड का पालन करके रिजल्ट घोषित किया गया है।
इस साल लगभग 11 लाख छात्रों ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकरण कराया था, लेकिन देश भर में कोविड 19 के बढ़ने के कारण राज्य में परीक्षाएं आयोजित नहीं की जा सकीं। बाद में एमपी बोर्ड द्वारा एक वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति की घोषणा की गई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि कक्षा 10 के बोर्ड परीक्षा परिणाम के लिए 50 प्रतिशत वेटेज प्री बोर्ड, 30 प्रतिशत यूनिट टेस्ट और 30 प्रतिशत आंतरिक मूल्यांकन को दिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS